WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

90672

Wednesday, July 1, 2020

गरीब परिवार को दाह संस्कार के लिए 5 हजार, आयुष्मान कार्ड रहित को 2 हजार देगा नगर निगम

शासन ने निर्धन परिवारों की सुध लेते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. नगरों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए एक नया प्रस्ताव बना है. इस प्रस्ताव में निर्धन और गरीब परिवार को दाह संस्कार के लिए पांच हजार रूपये नगर निगम की ओर से दिया जाएगा. 
इसके साथ ही जो परिवार बीमारी का इलाज कराने में अक्षम है और ऐसे परिवार का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना है, उन्हें 2 हजार रूपये इलाज के नाम पर दिए जाने का प्रावधान हुआ है. इसमें शर्त है कि इन धनराशि के लिए पात्र को उपजिलाधिकारी द्वारा अनुमन्य किया जाए. शासनादेश के अनुसार ये सभी अनुदानित राशि एक बार में दी जाएगी. आगे भी परिवार की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए गये हैं. 

No comments: