WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, July 2, 2020

आत्मनिर्भर भारत की ओर काशी का कदम : काशी में बने पीपीई किट भेजे जाएंगे विदेश


कोरोना काल में देश तेजी से आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है. मेडिकल और तकनीकी जैसे क्षेत्रों में दुसरे देशों पर निर्भर होने के बजाय भारत अब आत्मनिर्भर बनकर विदेशों को अपने उत्पाद उपलब्ध कराने की राह पर चल पड़ा है. ऐसे परिवर्तनशील बड़े मोड़ पर काशी भी भारत को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं. काशी में बनाये जाने वाले पीपीई किट अब विदेशों में भेजने का निर्णय लिया गया है. सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद स्थानीय उद्यमी भी पीपीई किट के निर्यात के लिए तैयार है. 
कोरोना काल के प्रारंभ में 1000 से 5000 रूपये तक में चीन से पीपीई मंगाए जाते रहे. किन्तु अब ये किट काशी में ही गुणवत्ता युक्त किट सिर्फ 250 रूपये में ही उपलब्ध हो जा रहे है. काशी में प्रतिदिन 300 किट बनाये जा रहे हैं. 
चीन को निर्यात में मात देगा भारत :
चीन अभी भी अमेरिका, ब्राज़ील, जर्मनी, इंग्लैंड समेत अन्य देशों में किट निर्यात कर रहा है. भारत में बन रहे किट की गुणवत्ता को देखते हुए इन देशों में भारतीय किट की मांग बढ़ गयी है. 

No comments: