भारत-चीन तनाव के बीच अचानक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लेह का दौरा कर चीन को चौंका दिया. उन्होंने सामरिक और कुटनीतिक मोर्चो पर चीन को कड़ा सन्देश देते हुए कहा कि लद्दाख भारत का 'मस्तक' है. हमारे सैनिक अज्बूत इरादे के साथ अपनी धरती की रक्षा के लिए डंटे हैं. प्रधानमंत्री ने घायल सैनिकों भेंटवार्ता कर उनका हाल जाना और उनका मनोबल भी बढाया.
प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि दुश्मन भारत की सामरिक ताकत को कम आंकने की भूल न करे. गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के पराक्रम का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि फौजियों ने अपने शौर्य से दुश्मन ही नहीं पूरी दुनिया को सन्देश दे दिया है. चीन की विस्तारवाद नीति पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह विकासवाद का दौर है, जिसमे दुनिया ने विस्तारवाद के खिलाफ अपना मन बना लिया है.
No comments:
Post a Comment