भारत में नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं नरेन्द्र
काशी. कहा
गया है "मंजिले उन्हीं को मिलती
हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़न होती है". काशी के 72 वर्षीय नरेन्द्र अपने लगन, परिश्रम से इसी पंक्ति को
चरितार्थ करने में लगे हुए हैं. नरेन्द्र इस उम्र में भी प्रतिदिन अस्सी घाट के
सुबहे बनारस पर स्केटिंग का अभ्यास करते हैं. उनका सपना भारत में नया कीर्तिमान स्थापित
करना है. दादा जी के नाम से जाने जाने वाले सराफा व्यवसायी नरेन्द्र प्रसाद
अग्रवाल पिछले वर्ष नवम्बर माह से ही स्केटिंग सीख रहे हैं. उनका कहना है कि वे
प्रतिदिन सुबह अस्सी घाट पर योग-आसन करते हैं और शरीर को स्वस्थ रखते हैं.
इस दौरान स्केटिंग के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए वे
प्रतिदिन अस्सी घाट पर स्केटिंग की बारीकियों को सीखते हैं.
No comments:
Post a Comment