WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Sunday, April 4, 2021

चेतना प्रवाह के "सेवा विशेषांक" का किया गया विमोचन

काशी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी प्रान्त के विश्व संवाद केन्द्र द्वारा प्रकाशित पत्रिका चेतना प्रवाह के "सेवा विशेषांक" का विमोचन रविवार को भदोही जिले के नेशनल इंटर कॉलेज में किया गया. विशेषांक का विमोचन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी उ.प्र. क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने कहा कि पिछले वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपने घरों में बन्द रहने के लिए विवश कर दिया था तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयसेवकों ने अपने साहस का परिचय देते हुए समाज के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया. 

उन्होंने कहा कि समाज के जिन असहाय और गरीब लोगों को जो भी आवश्यकताएँ इस दौरान हुई स्वयंसेवकों द्वारा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति किया गया. देश के अन्य स्थानों पर रह रहे लोग जब अपने घर आ रहे थे तो उनकी भी देखरेख स्वयंसेवकों ने किया केवल भोजन तक ही नहीं दिया बल्कि हजारों महिलाओं के गोद में छोटे छोटे बच्चे थे, उनको इस बात का भी ध्यान आ गया कि बच्चों को 3-4 दिन से दूध भी उपलब्ध नहीं हो पाया होगा और तत्काल दूध की व्यवस्था करायी. ये सभी जितने भी कष्ट थे, सभी दूर हो गये केवल स्वयंसेवकों के उस व्यवस्था के कारण. उन्होंने अद्भुत सेवा किया. लॉकडाउन के अन्त तक स्वयंसेवक अपना कर्तव्य निभाते रहे. वे अंतिम समय तक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने का कार्य करते रहे.

इस दौरान डॉ विश्वनाथ लाल निगम (प्रान्त संघचालक), अंगराज सिंह (सह प्रान्त संघचालक), मुरलीपाल (प्रान्त कार्यवाह), रमेश जी (प्रान्त प्रचारक), मुनिश जी (सह प्रान्त प्रचारक), अम्बरीष कुमार (सह प्रान्त प्रचार प्रमुख), डॉ हेमंत गुप्त (अध्यक्ष, विश्व संवाद केन्द्र काशी), राघवेन्द्र (प्रमुख, विश्व संवाद केन्द्र काशी), डॉ हरेन्द्र राय (सदस्य, वि.सं.के.काशी), अधिवक्ता सुरेश बहादुर (उपसचिव, वि.सं.के.काशी), डॉ सत्यप्रकाश (सदस्य, वि.सं.के.काशी), श्रीप्रकाश शुक्ल (सदस्य, वि.सं.के.काशी) आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें. प्रस्तावना चेतना प्रवाह के प्रधान सम्पादक प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने रखी. संचालन प्रबंध सम्पादक प्रदीप कुमार ने किया.

1 comment:

Pradeep Kumar Chourasia said...

अच्छा कार्यक्रम!प्रेरक पाथेय!!