संचलन में 6000 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए
काशी| काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का स्थापना दिवस इस वर्ष विशेष रहा| 108वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी दक्षिण भाग के महामना नगर द्वारा महामना परिवार-महासंचलनम कार्यक्रम का आयोजन किया गया| सञ्चलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्रीमान मुकुंद जी उपस्थित रहें| काशी में कार्यकर्ताओं का उत्साह और संचलन का विशाल रूप देख वे अभिभूत हुए|
संचलन के प्रारम्भ में विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल (ट्रामा सेंटर) स्थित सरस्वती मंदिर में पू.उ.प्र. क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह डॉ.वीरेन्द्र जायसवाल, मा.विभाग संघचालक डॉ.जेपी लाल, मा.सह विभाग संघचालक त्रिलोक जी, मा.भाग संघचालक सुनील जी एवं सभी नगरों के मा.संघचालकों द्वारा सपत्नीक वैदिक रीति से पूजन किया गया| इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा वन्देमातरम का गान किया गया| इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने गणवेष में पंक्तिबद्ध हो सञ्चलन निकाला| इस बार स्वयंसेवकों के साथ मातृशक्ति (माता/बहनें) एवं देवशक्ति (पुरुष/युवा) के संचलन का महासंगम देखने को मिला| सबसे आगे सुसज्जित वाहन पर डॉ.हेडगेवार, श्रीगुरुजी, मालवीय जी एवं भारत माता की झांकी चल रही थी| इसके पीछे घोष के धुन पर कदम ताल मिलाते हुए स्वयंसेवकों का समूह था| तत्पश्चात केशव नगर द्वारा प्रस्तुत स्वामी विवेकानन्द की झांकी संचलन में चल रही थी| मातृशक्ति एवं देवशक्ति का अपार जनसमूह हांथो में तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोष करते हुए चल रहा था| मार्ग में विभिन्न स्थानों पर संचलन पर पुष्प वर्षा भी की गयी|
सञ्चलन ट्रामा सेन्टर से प्रारम्भ होकर रविदास गेट होते हुए लंका सिंह द्वार पर पहुंचा| जहाँ सह सरकार्यवाह श्रीमान मुकुंद जी ने महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर माल्यार्पण किया| संचलन का विराम रुइया क्रीड़ा स्थल पर हुआ|
No comments:
Post a Comment