सैकड़ों की संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने संचलन में किया प्रतिभाग
बाल पथ संचलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी |
मीरजापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मीरजापुर के तत्वाधान में रविवार को बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया।संचलन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी प्रांत प्रचारक श्रीमान रमेश जी ने कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में बाल स्वयंसेवकों की भूमिका अहम है। आज के बाल स्वयंसेवक भविष्य के राष्ट्रनिर्माता है। उन्होंने आगे कहा कि नवजागरण चेतना से समाज को जागृत कर अपने प्रदेश और राष्ट्र को प्रथम पायदान पर पहुंचाना यह हमारा परम कर्तव्य है।
बाल पथ संचलन शिशु मंदिर नार घाट से प्रारंभ होकर त्रिमुहानी, धूंधी कटरा, पानदरी चौराहा पुरानी अंझही होते हुए पुनः नार घाट शिशु मंदिर प्रांगण में पहुंचा जहां संचलन का विराम हुआ। संचलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न शाखाओं से आए सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की कड़ी में बाल स्वयंसेवकों द्वारा संघात्मक घोष वाद्य यंत्रों की तरंग ध्वनि से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं की कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक परितोष जी, जिला प्रचारक धीरज जी, नगर प्रचारक पवन जी, केशव जी, इंद्रजीत जी, सच्चिदानंद जी, शैलेश, जी ,अनिल जी, संतोष, आलोक जी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment