WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, May 29, 2021

सैदपुर : युग के निर्माण और परिवर्तन की प्रेरणा देती है पत्रकारिता - मुरली पाल

सैदपुर। विश्व संवाद केन्द्र के तत्वावधान में देवर्षि नारद जी की जयंती के पुण्य अवसर पर प्रचार विभाग सैदपुर द्वारा आयोजित वेब संगोष्ठी "कोरोना महामारी के समय सकारात्मक पत्रकारिता" विषयक वेबीनार के मुख्य वक्ता काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि पत्रकारिता युग निर्माण व युग परिवर्तन की प्रेरणा देती है। उन्होंने देवर्षि नारद की पत्रकारिता को आदर्श रूप में अपनाने पर जोर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता सामाजिक दायित्व वहन करने वाली होनी चाहिए। लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए देवर्षि नारद मंगल संवाद को यथार्थ रूप में आदान प्रदान करते थे किंतु यदि समाचार अमंगल हो तो नीति और अनीति का बोध करके उसमें परिस्थिति के अनुसार कुछ जोड़ कर सूचनाओं का संप्रेषण जन जागृति व जनकल्याण के अनुरूप ही करते थे. आद्य पत्रकार देवर्षि नारद 64 विद्याओं के ज्ञाता थे. वे सभी तीनों लोक में भ्रमण करते हुए संवाद व सूचनाओं का आदान प्रदान किया करते थे। प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल ने कहा  कि 'पत्रकारिता ज्ञान को तथ्यपरक, यथार्थ तथा समदृष्टि से जनमानस तक प्रेषित करने का अद्वितीय साधन है, जो सदा सकारात्मक होती है। इसलिए सत्ता के उद्देश्य से या सुविधा के भोग के उद्देश्य से या सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के उद्देश्य से यदि हम पत्रकारिता करते हैं तो हम स्वस्थ पत्रकारिता नहीं कर सकते. पत्रकारिता सकारात्मक विचारधारा से होनी चाहिए ताकि समाज का सकारात्मक परिवर्तन हो सके।

       संगोष्ठी के विशिष्ट वक्ता अरुण सिंह (वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि इस महामारी के काल में किस प्रकार हम समाज में नकारात्मक विचारों का प्रवाह रोक सकते हैं,  हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए। सकारात्मक पत्रकारिता के मानदंड देश की भलाई तथा जनमानस के कल्याण के लिए क्या और कैसे तय हो यह पत्रकार बंधु स्वयं तय करें ना कि कोई सरकारी या गैर सरकारी संस्था ताकि स्वस्थ पत्रकारिता के द्वारा समाज व राष्ट्र का उन्नयन किया जा सके।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता जगत में पत्रकारिता का एक विशेष पक्ष सांस्कृतिक पत्रकारिता अब हाशिए पर चला गया है।

उन्होंने कहा कि आज के इस संकट काल में जो भी पत्रकार यथार्थ को जनमानस के सामने स्पष्ट रूप में तथ्यपरक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ रख रहे हैं सच में ऐसे परिवेश में उनकी पत्रकारिता प्रणम्य है।

संगोष्ठी का शुभारंभ देवर्षि नारद के चित्र पर पुष्प अर्चन तथा दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ. संगोष्ठी में जौनपुर विभाग के श्रम विभाग कार्यवाह आनंद जी, भानु प्रताप सिंह, अभिषेक मौर्य, सैदपुर जिला कार्यकारिणी, जिला प्रचार टोली,  सभी खंडों की खंड कार्यकारिणी समेत पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया। संगोष्ठी का संचालन सैदपुर जिला प्रचार प्रमुख अभिषेक कुमार राय ने किया।

No comments: