प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्व.भवानी सिंह जी
(सह संगठन मंत्री, भाजपा)
के अस्थिकलश हैदराबाद से प्रयागराज आगमन पर प्रयागराज के संघ कार्यालय में
भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। विदित हो कि प्रचारक भवानी सिंह का निधन तीन दिन पूर्व हैदराबाद में हो गया था। वे कोरोना से संक्रमित हुए थे, गम्भीर हालत के चलते उन्हें इलाज के लिये हैदराबाद ले जाया
गया था। जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख गजेंद्र सिंह जी, सह प्रांत प्रचारक मुनीष जी, सह विभाग प्रचारक डॉ पीयूष, संदीप जी आदि संघ कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना अर्पित की।
भवानी
सिंह जी का संक्षिप्त परिचय
भवानी
सिंह पुत्र स्व0 मलखान सिंह जी का जन्म
ग्राम-शाहआलमपुर, पोस्ट-बरखेड़ा
कम्पिल, फर्रूखाबाद, उत्तर
प्रदेश में दिनांक-21 दिसम्बर’ 1967 को हुआ था। प्राथमिक शिक्षा प्रा0 पाठशाला ग्राम-अलियापुर, उच्च
शिक्षा के0एस0आर0 इण्टर कालेज, कम्पिल
फर्रूखाबाद एवं उच्च शिक्षा में एम0ए0, पी0एच0डी0 तक पढ़ाई
की। किसान परिवार में जन्मे श्री भवानी सिंह जी 5 भाई एवं
2 बहनें है।
भवानी
सिंह जी 1990 में इटावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक, मेरठ व बृज प्रांत के (विभाग-बुलंदशहर, बिजनौर, मेरठ, आगरा, मथुरा महानगर)
में विभाग प्रचारक के रूप में काम किया, वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी संगठन मंत्री (बृज क्षेत्र एवं कानपुर
क्षेत्र) के दायित्व पर काम किया। वर्तमान समय में प्रदेश सह-संगठन मंत्री (काशी
एवं गोरखपुर क्षेत्र) में काम कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment