WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Sunday, May 30, 2021

पत्रकारिता में जनकल्याण का ध्यान सर्वोपरि होना चाहिए - प्रो. राज बिहारी

गंगापार (प्रयागराज)/ आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती पर विश्व संवाद केंद्र काशी द्वारा आयोजित एवं प्रचार विभाग गंगापार (प्रयागराज) द्वारा संयोजित "वैश्विक महामारी काल में सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका" विषय पर वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त के सह प्रांत कार्यवाह प्रो. राज बिहारी ने कहा कि नारद जी सदैव जनहित के अनुसार सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे. आज भी मानव कल्याण को ध्यान में रखकर सूचनाओं का संचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय नहीं है यह एक मिशन है और इसमें जनकल्याण का ध्यान सर्वोपरि होना चाहिए जिससे राष्ट्र और समाज का उत्थान हो सके. सकारात्मक पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए विशिष्ट वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुनील मिश्र ने कोरोना काल में पत्रकारिता की सकारात्मक भूमिका का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि जितनी मौत कोरोना से नहीं हुई उससे ज्यादा मौतें कोरोना के डर की सूचना से हुई. सकारात्मक संचार ने कोरोना के प्रभाव को काफी हद तक कम किया. नारद जी की सूचना व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए श्री मंगला प्रसाद शुक्ला (वरिष्ठ पत्रकार) ने बताया कि नारद जी देवासुर संग्राम से लेकर आज के दौर में पत्रकारिता की आदर्श मानदंड स्थापित किए हैं जिन्हें आज अपनाने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि वैज्ञानिक श्री अमरदीप शुक्ल ने बताया कि आज के महामारी के दौर में ज्यादातर मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुई. इसलिए सभी को पांच-पांच पौधे लगाने चाहिए अंत में कार्यक्रम संचालन कर रहे विकास पांडे ने कल्याण मंत्र मंत्र वाचन कर संगोष्ठी को संपन्न किया. कार्यक्रम में जिला प्रचारक गंगापार नितिन, सूर्य नारायण, बेचन, चारुमित्र एवं गंगापार जिले के  विभिन्न  समाचार पत्रों के पत्रकार बंधु आदि लोग जुड़े थे.

No comments: