WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, May 15, 2021

सोनभद्र : जरूरतमंद व संक्रमित मरीजों की सेवा कर स्वयंसेवक पूरा कर रहे अपना राष्ट्रधर्म

सोनभद्र (काशी प्रान्त), 15 मई। राष्ट्र पर जब कभी भी विपदा आई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता तन-मन-धन पूर्वक विकट से विकट परिस्थितियों व आपदा काल में भी राष्ट्र व समाज के साथ खड़े रहते हैं और जरूरतमंद की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सोनभद्र के सेवा भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा “पल-पल प्रतिपल चलती जाए राष्ट्र धर्म आराधना” के तर्ज पर शनिवार को वैश्विक महामारी करोना में जरूरतमंद व संक्रमित मरीजों के तीमारदारों को भोजन पैकेट वितरित किया गया। प्रचार प्रमुख नीरज सिंह ने बताया कि विभाग प्रचारक नितिन व सेवा प्रमुख नीरज के साथ उपस्थित स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, कोविड वार्ड एल टू व गैर सरकारी कोविड साईं हॉस्पिटल आदि में वितरण का यह कार्य किया गया। संघ की स्थानीय इकाई ने जरूरतमंद व संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए  पदाधिकारियों के सेवा कार्य निश्चित करने के साथ स्थानीय स्तर पर  हेल्पलाइन नंबर 9415873635, 9129258302, 9125565969, 7398009169 भी जारी किये है। उक्त हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। हेल्पलाइन पर किए गए समस्या पर कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से तत्पर होकर उसका निराकरण भी कर रहे हैं। भोजन वितरण में सह जिला संघ चालक नंदलाल, सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय, संपर्क प्रमुख महेश त्रिपाठी, व्यवस्था प्रमुख कीर्तन, रजनीश, सौरभ, अंकित आदि उपस्थित रहे।

No comments: