WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Sunday, May 30, 2021

काशी जिला : लोक कल्याण के लिए संवाद करते थे देवर्षि नारद - राजेंद्र सक्सेना

काशी/ देवर्षि नारद जयंती पर विश्व संवाद केंद्र काशी के तत्वाधान में शुक्रवार को प्रचार विभाग, काशी जिला द्वारा वैश्विक महामारी काल में सकारात्मक पत्रकारिता भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.   कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजेंद्र सक्सेना (क्षेत्र मार्ग प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने पत्रकारिता और देवर्षि नारद  के संदर्भ में कहा कि देवर्षि नारद हमारे आदि पत्रकार हैं। नारद जी लोक कल्याण के लिए संवाद करते थे। आदि पत्रकार के नाते भारतीय पत्रकार उन्हें अपना आदर्श मानते हैं तो उनके आदर्शों का परिपालन हमारे भारतीय इलेक्ट्रॉनिक चैनल के संवाददाताओं, संपादकों को भी करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुशील सिंह ने सकारात्मक पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह व्यवसाय नहीं बल्कि मिशन है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से ही राष्ट्र तोड़क शक्तियां अनवरत नकारात्मक खबरें फैला रहीं हैं। ऐसे में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर पत्रकार बंधुओं को सकारात्मक पत्रकारिता करना चाहिए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से ही नारद भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता करते समय हमें यह दृष्टिगत रखना चाहिए कि पत्रकारिता का स्वरूप जनकल्याणकारी एवं समाजोपयोगी हो क्योंकि पत्रकार का अंतिम लक्ष्य अपने लेखनी से समाज का अधिकतम कल्याण करना है।

कार्यक्रम में आनंद दुबे, सुरेंद्र सिंह, कमलेश, हेमंत, जिला प्रचारक बृजेश, राकेश एवं गौरीश सिंह सहित दर्जनों पत्रकार, संघ के पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संयोजन एवं संचालन राहुल ने किया।

No comments: