WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, June 17, 2021

गाजियाबाद घटना में झूठे प्रोपेगंडा का पर्दाफाश, पुलिस ने मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर सहित कल्लू, आदिल को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली. लिबरल, सेकुलर, ब्रिगेड का झूठा प्रोपेगंडा एक बार फिर नेस्तनाबूत हो गया. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके आधार पर आरोप लगाया गया कि उ. प्र. के गाजियाबाद में एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और उससे जबरन जय श्री रामबुलवाया गया. व्यक्ति ने 4 अज्ञात लोगों पर पिटाई और जबरन दाढ़ी काटने का आरोप लगाया. दावा किया कि उसका अपहरण करके एक घर में ले जाया गया और वहीं जय श्री रामबुलवाया गया.

जिसके बाद हिन्दू-हिन्दुत्व को बदनाम करने को तत्पर ब्रिगेड सक्रिय हुई. और इस बार भी AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी और फेक्ट चेकर AltNews के जुबैर ने बदनाम करने का बीड़ा उठाया.

वीडियो शेयर करते हुए ओवैसी ने लिखा कि ये लोग उसी विचारधारा के हैं. इसी तरह ज़ुबैर ने भी इस खबर को शेयर कर झूठ फैलाया. ओवैसी ने कहा कि हिंदुत्व में बुजुर्गों और बच्चों पर हमला करना ही वीरता कहलाती है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को टैग करते हुए उन्होंने प्रतिक्रिया की माँग की. साथ ही कहा कि हिन्दू हमलावरहमेशा भीड़ में होते हैं, अकेले नहीं.

लेकिन, जब पुलिस ने कल्लू और आदिल नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया तो ज़ुबैर ने सिर्फ गाजियाबाद पुलिस से ताज़ा अपडेटकहकर चुप्पी साध ली, आरोपियों के नाम नहीं बताए.

पूरे घटनाक्रम की जांच के पश्चात गाजियाबाद पुलिस ने वास्तविकता सबके समक्ष रखी. पुलिस ने बताया कि घटना जून 5, 2021 की है, जिसके बारे में 2 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई. सोशळ मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में पुलिस को पता चला कि पीड़ित अब्दुल समद बुलंदशहर से लोनी बॉर्डर स्थित बेहटा आया था. एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथना गया था. वहीं पर कल्लू, आरिफ, आदिल मुशाहिद और एक अन्य व्यक्ति आया.

अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है. आरोपी उसे पहले से ही जानते थे. आरोपियों के अनुसार उसके ताबीज से उनके परिवार पर बुरा असर पड़ा. अब्दुल समद गाँव में कई लोगों को ताबीज दे चुका था. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. कल्लू और आदिल भी गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस ने अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया है.

स्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत 

No comments: