काशी | विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून 2021 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत द्वारा एक दिवसीय
पीपल, नीम रोपण अभियान
चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत
प्रत्येक शाखा क्षेत्र के बन्धु व भगिनी को सम्मिलित करके प्रत्येक व्यक्ति से कम
से कम 5 पीपल और नीम
पौधे का रोपण कराया जाएगा, साथ ही 3 वर्ष तक उन पौधों की
सिंचाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प भी कराया जाएगा ।
कार्यक्रम का
प्रारूप गुरुवार को आयोजित काशी प्रान्त के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के आभासी बैठक में रखी गयी । इस बैठक में काशी प्रान्त के 26 जिलों के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने
भाग लिया।
बैठक में काशी
प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार जी ने कार्यकर्ताओं के द्वारा किए
जाने वाले कार्य की सराहना की एवं बताया कि कार्यकर्ता जो लक्ष्य तय करते हैं उस
लक्ष्य से कई गुना आगे समाज उनका सहयोग करके लक्ष्य को हासिल करने में अपना सहयोग
प्रदान करता है, जिसका जीवंत
उदाहरण कुटुंब प्रबोधन द्वारा आयोजित श्री हनुमान चालीसा का सवा पांच लाख पाठ का
लक्ष्य था, किन्तु समाज
द्वारा अपना सहयोग एवं चैतन्यता दिखाते हुए श्री हनुमान चालीसा का इक्कीस लाख से
अधिक पाठ किया गया, जो इस बिंदु की
ओर संकेत करता है कि समाज को केवल उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है उससे जुड़े सभी
कार्य स्वतः ही सफल हो जाते है। इसी प्रकार
वृक्षारोपण एवं उसके संरक्षण का आदर्श स्वरूप स्वयंसेवक बने, समाज उनका अनुकरण करके निश्चित रूप से इसे अपने
आर्दश स्थिति तक ले जाएगा । समाज एवं स्वयंसेवक मिलकर इस समस्या का समाधान निकाल
सकते हैं एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment