प्रयागराज| बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे आक्रमण पर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय स्वयं
सेवक संघ काशी प्रांत के सह प्रांत संघचालक अंगराज सिंह ने कहा कि वहां हिंदुओं पर
हो रहे आक्रमण के विरोध में संघ पदाधिकारियों ने निंदा की है। इस संबंध में
कर्नाटक के धारवाड़ में तीन दिवसीय बैठक में इन मुद्दों का उठाया गया। बैठक
में उपस्थित होने के बाद प्रयागराज में विहिप प्रांत कार्यालय केसर भवन में सह
प्रांत संघचालक ने बताया कि संघ इस मुद्दे पर गंभीर है।
उन्होंने बताया कि धारवाड़ में हुई बैठक में बंगलादेश में रह रहे, हिंदु अल्पसंख्यकों पर हुए हिंसक अत्याचार के विरोध में तमाम प्रस्ताव पारित
किए गए। इसमें कहा गया कि बंगलादेश सरकार अपने ही देश के अल्पसंख्यक
समाज के खिलाफ बढ़ रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। सरकार यह भी
सुनिश्चित करे कि हिंदू विरोधी हिंसा के अपराधियों को कठोर दंड प्राप्त हो, ताकि हिंदू समाज में ऐसा विश्वास उत्पन्न हो कि बांग्लादेश में वे अपने
अधिकारों का उपयोग करते हुए सम्मानपूर्वक सुरक्षित जीवन जी सकते हैं ।
इसके अलावा संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल मानवाधिकार के तथाकथित
प्रहरी संगठनों और संयुक्त राष्ट्र संघ से संबंधित संस्थाओं के मौन पर चिंता
व्यक्त करता है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से संघ आवाहन करता कि वह इस
हिंसा की निंदा करने के लिए आगे आए। बंगलादेश के हिंदू ,बौद्ध व अन्य अल्पसंख्यक समाज के बचाव व सुरक्षा हेतु अपनी आवाज़ भी उठाए ।
अंगराज सिंह ने कहा कि कट्टर इस्लामिक शक्तियों द्वारा बंगलादेश से हिंदू समाज के
निर्मलून हेतु सुनियोजित षडयंत्र रचा जा रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रांत
प्रचार प्रमुख डा. मुरारजी त्रिपाठी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment