WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, May 17, 2022

भारत के मूल्य बोध को जन-जन में जागृत करना ही आत्मनिर्भरता है - प्रो.बलदेव भाई जी

  • "पत्रकार की पॉलिटिकल लाइन तो होनी चाहिए पर पार्टी लाइन नहीं"
  • पत्रकारिता बौद्धिक खेल नहीं हैयह नैतिक उद्यम है|

काशी| पत्रकारिता का अर्थ केवल ख़बरों का सम्प्रेषण करना नहीं हैलोककल्याण एवं समाज का जागरण यह महत्वपूर्ण कार्य हैभारत की जनता ने पत्रकारिता पर विश्वास कर जो सम्मान दिया उसके फलस्वरूप इसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा गयाभारत को आत्महीनता का शिकार बनानागौरव को क्षीण करना यह जब हो रहा हो तब पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती हैतब नारद हमारे प्रेरणा स्त्रोत के रूप में सामने आते हैंभारत के मूल्य बोध को जन-जन में जागृत करना यही आत्मनिर्भरता हैउक्त विचार कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालयरायपुर-छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो.बलदेव भाई जी शर्मा ने व्यक्त कियाप्रो.शर्मा मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के महामना सभागार (संगोष्ठी संकुल) में विश्व संवाद केन्द्र काशी द्वारा अयोजित आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयन्ती एवं पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान "आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका" विषयक संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थेकार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले पत्रकारगण को देवर्षि नारद सम्मान से सम्मानित किया गया|

     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि पत्रकारिता को मुनाफे का कारोबार नहीं बनाना हैंइस राष्ट्र में ऐसे भी लोग हुए जिन्होंने पत्नी के गहने बेचकर पत्रकारिता का कार्य कियाप्रयाग में स्वराज पत्रिका के आठ संपादकों को जेल हुईहर बार पत्रिका में विज्ञापन होता था - "सम्पादक चाहिएवेतन- दो सूखी रोटीएक गिलास पानी"पत्रकरिता को भारत की ऋषि परम्परा का वंशज होना चाहिएपत्रकरिता कबीर की वंशधर्मी हैजिसका कार्य है सोते हुए को जगाना और रोते हुए के आँखों के आंशु पोछनाप्रभाष जोशी के एक वक्तव्य का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि "पत्रकार की पॉलिटिकल लाइन तो होनी चाहिए पर पार्टी लाइन नहीं"पत्रकरिता में सोशल मीडिया की भूमिका बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया पत्रकरिता का अनिवार्य अंग हैउसका दुरूपयोग नुकसानदेह हैपत्रकारिता बौद्धिक खेल नहीं हैयह नैतिक उद्यम हैभारतीय पत्रकारिता के मूल तत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सजगतानिर्भयतासत्यान्वेषण और मानवीय संवेदना भारत की पत्रकारिता के मूल तत्व हैंउन्होंने देवर्षि नारद की चर्चा करते हुए कहा कि नारद जी पत्रकार थे यह कहने पर ही विवाद हो जाता थावास्तव में नारद लोकमंगल के देवता हैंलोककथाओं में उल्लेखित है कि जनकल्याण हेतु नारद सतत प्रयत्नशील रहते थे|

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र और राष्ट्रीयता का एक अध्याय ऋग्वेद में हैबंधुतास्वतंत्रतासमानता फ़्रांस की क्रांति के मूल भाव बताए जाते हैं पर वेदों में वर्षों पूर्व इनका उल्लेख मिलता है "वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिता" इन तथ्यों को पत्रकरिता के माध्यम से जनमानस में प्रतिष्ठित करना ही आत्मनिर्भरता हैउन्होंने कहा कि इनक्रेडिबल जापान नामक पुस्तक के सम्पादकीय में उल्लेखित है कि दुनिया में जापान केवल आर्थिक तरक्की के बल पर सर्वोच्च राष्ट्र नहीं बना है बल्कि अपने नागरिकों के आत्मनिर्भरता के बल पर यह प्रतिष्ठा अर्जित की हैपत्रकरिता का धूमिल चरित्र भी अपने सामने है अतः पत्रकरिता को केवल जीविकोपार्जन तक नहीं रखना चाहिएकोरोना काल में अनेक पत्रकारों ने कोरोना योद्धा बनकर रोग के बचाव एवं चिकित्सा के प्रति जन जागरूकता फैलाईकार्यक्रम के प्राम्भ में देवर्षि नारद एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गयातत्पश्चात माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गयाविषय प्रस्तावना रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह डॉ.वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि आद्य पत्रकार भगवान् नारद ने मोह के सभी कारणों का त्याग कियाजो हितकर है ऐसे समाचार को सही समय परसही जगह पर पहुँचायायह कार्यक्रम पत्रकारों के सम्मान का नहीं बल्कि उनकी पत्रकारिता का हैकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो.अरविन्द जोशी (संकाय प्रमुखसामाजिक विज्ञान संकायकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय) ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ सामाजिक सरोकारों से सम्बन्धित हैमहामना मालवीय जी भी पत्रकार रहेंआत्मनिर्भर भारत की रचना में उनका योगदान स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगाअतिथि परिचय विश्व संवाद केन्द्र काशी के उपाध्यक्ष डॉ.हेमन्त गुप्त ने करायासम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले 7 पत्रकारगण सीनियर सब एडिटर अनिरुद्ध पाण्डेयछायाकार उत्तम राय चौधरीवीडियो पत्रकार पुरुषोत्तम चतुर्वेदीसम्पादक सुनील सिंहसम्पादक विजयलक्ष्मी सिंहवरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव एवं संवाददाता आशुतोष उपाध्याय को सम्मानित किया गयाकार्यक्रम में सनातन धर्म इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड के छात्रों का विशेष सहयोग रहा|

     इस दौरान मुख्य रूप से काशी प्रान्त के सामाजिक समरसता प्रमुख नागेन्द्र द्विवेदीवि.सं.के.काशी के अध्यक्ष प्रो.बिशन किशोरवि.सं.के.काशी प्रमुख राघवेन्द्रडॉ अत्रि भारद्वाजश्याम जीडॉ.धर्मेन्द्र सिंहडॉ.अशोक सोनकरकाशी विभाग प्रचारक कृष्णचंद्रअमित प्रकाशरविकांतनीतिन जीआशीष आशु आदि लोग उपस्थित रहेंधन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ.हरेन्द्र राय (प्रान्त संयोजकदेवर्षि नारद जयन्ती) ने कियासंचालन डॉ.धीरेन्द्र राय ने किया|

No comments: