WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, May 19, 2022

समाज की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पत्रकार - मुरली पाल

             गाजीपुर (सैदपुर) पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने व्यक्त किया| वें प्रचार विभाग गाजीपुर के संयोजन में विश्व संवाद केन्द्र काशी द्वारा आयोजित देवर्षि नारद के जयंती अवसर पर पं. मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज सिखड़ी में आत्मनिर्भर भारत में पत्रकारों की भूमिका विषयक गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे|

     वर्तमान समय में देश को आत्मनिर्भर बनाने में पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि अपनी कलम की धार से देश को सही दिशा देने का काम करें। एक पत्रकार को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए उत्सव और दुर्घटनाओं को समान भाव से देखना पड़ता है। अपने काम को करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते। उन्होंने पत्रकार के जिम्मेदारियों की डॉक्टर से तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। कहा कि

     अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ राय, सह विभाग कार्यवाह आनन्द मिश्रा, जिला प्रचारक कमलेश, पर्यावरण प्रमुख संजय आदि ने पत्रकारों के संघर्षपूर्ण जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पत्रकार कमल किशोर, आशुतोष प्रकाश, हरिनारायण, अजीत, सुनील दूबे को उनके सराहनीय काम के लिए देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान से प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में देवर्षि नारद के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर अशोक, प्रद्युम्न राय, ओमकार नाथ राय, आलोक तिवारी, पंकज, प्रशांत, सुशील आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचाल जिला कार्यवाह डा. नागेंद्र सिंह ने किया|

No comments: