WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Friday, March 13, 2020

आपकी सावधानी कोरोना को देगी मात, भयभीत न हों, सावधानी बरतें

  • आपकी सावधानी, आपकी सुरक्षा है
  • काशी में प्रशासन सतर्क, सुरक्षा को लेकर तैयारी तेज

चीन के वुहान प्रान्त से शुरू कोरोना वायरस का असर विश्व के अनेक देशों के बाद अब भारत में भी दिखना प्रारम्भ हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय इससे निबटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को वैश्विक बीमारी बताते हुए महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस के इलाज के लिए पूरा विश्व एकजुट होकर काम कर रहा है। इस बीमारी से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इससे सुरक्षा के लिए घबराने के बजाय आपको सावधानी बरतना होगा। आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है।

इस संक्रमण से बचने के लिए सावधानी -
  • कृपया भीड़़ वाले स्थानों से दूरी बनाएं रखें
  • स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें
  • अनावश्यक यात्राओं से बचें
  • अपने हाथों को साबुन व पानी से हमेशा धोएं
  • सेनेटाइजर का प्रयोग करें
  • हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें 
  • खांसतें व छींकते समय रूमाल का प्रयोग का प्रयोग करें
  • बाहर से आने पर हाथ-पैर को साबुन से अच्छी तरह धूलें
  • सर्दी, जुकाम, खांसी अथवा बुखार पीड़ित व्यक्ति से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाएं रखें
  • चेहरे, आंख व नाक को बार-बार न छुएं
  • हर एक घण्टे पर गर्म पानी पीयें, फ्रिज के पानी से बचें 
  • सुपाच्य भोजन के साथ अधिक पानी पियें
  • हल्की सर्दी, जुकाम, बुखार अथवा खांसी से पीड़ित हो तो तुरन्त इलाज कराएं 
  • पंखा व एसी चलाकर अभी न सोयें 
  • अंडे और मांस के सेवन से बचें 
  • मच्छरो से बचें, पूरी बांह का कपड़ा पहनें

काशी : सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, तैयारी तेज
कोरोना वायरस को लेकर काशी में प्रशासन सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन स्थानों को अतिसुरक्षित क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। विभाग द्वारा डिवीजनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नार्थ इंस्टर्न रेलवे मण्डूवाडीह में 100 बेड, आरएफपीटीसी शिवपुर में 38 बेड, सीएचसी शिवपुर में 20 बेड आरक्षित किए गये है।  इन स्थानों पर 14 दिन तक ऐसे व्यक्तियों को रखा जाएगा हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिन्हित 14 देशों से लौटें है। इसके अलावा कोरोना वायरस के पुष्ट अथवा संदिग्ध के सम्पर्क में रहे हैं व पुष्ट मरीज के निवास से ग्रामीण क्षेत्र में तीन किमी. व शहरी क्षेत्र में एक किमी. के दायरे में निवास कर रहे हैं और उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। बाबतपुर स्थित हवाई अड्डा पर उतरने वाले विदेश से आए लोगों पर पैनी नजर है। प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है।

क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोना वायरस, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। 

No comments: