WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Wednesday, March 4, 2020

पुलवामा हमले में पिता के साथ बेटी भी करती थी आतंकियों की मदद, एनआईए ने किया गिरफ्तार

युवती इंशा तारिक की फाइल फोटो 
टिप्पर चालक तारिक अहमद की फाइल फोटो

14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले की जांच में कई राज बारी बारी खुलने लगे। एनआईए की जांच में एक और राज का खुलासा हुआ। जांच के दौरान किए गये पूछताछ में पता चला कि हमले की साजिश में पिता के साथ पुत्री भी साजिशकर्ता की भूमिका में संलिप्त रही। इस रहस्योद्घाटन के बाद एनआईए ने पुलवामा के हकरपोरा निवासी टिप्पर चालक तारिक अहमद और उसकी बेटी इंशा तारिक को गिरफ्तार कर 10 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।


हमले तक युवती आत्मघाती हमलावर के सम्पर्क में थी :
जांच में सामने आया कि आत्मघाती हमलावर आदिर डार ने इसी टिप्पर चालक के घर वीडियों बनाया था। यह घर पहले भी कई जैश कमांडरों का ठिकाना भी रहा है। पिता-पुत्री के संलिप्तता के बारे में 28 फरवरी को गिरफ्तार हुए आतंकवादी संगठन जैश के आतंकी शाकिर अहमद मागरे ने पूछताछ में बताया। पिता तारिक अहमद आतंकियों को ले जाने में सहयोग करता था और बेटी उसके साथ आतंकियों के ठहरने की व्यवस्था और उन्हें सुरक्षा बलों से बचाने में मदद करती थी। गिरफ्तार जैश आतंकी शाकिर अहमद ने बताया कि पुलवामा हमले तक युवती आत्मघाती हमलावर आदिल और उसके हैण्डलर के सम्पर्क में थी। 

No comments: