WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

86347

Monday, March 16, 2020

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुुओं का डेटाॅल से हाथ धुलाकर कराया जा रहा प्रवेश


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने सावधानी बरतना प्रारम्भ कर दिया है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं का हाथ डेटाल से धुलवाकर ही मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए सेवादारों की भी तैनीती की गयी है। 

मंदिर परिसर में कर्मचारियों एवं सुरक्षाबलों को भी हाथ धोकर ही मंदिर में आने का निर्देश दिया गया है। हेल्प डेस्क पर सभी के लिए मास्क अनिवार्य करते हुए काउंटरों पर हर आधे घण्टे पर साफ-सफाई करने की व्यवस्था की गई है।

No comments: