श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को भेंट स्वरूप दिए जायेंगे 1500 पौधे
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और देवाधिदेव भगवान शंकर का आपसी स्नेह सर्वविदित है। अब इनकी नगरी भी आपस में एक दूसरे से जुड़ने वाली है। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में राममंदिर निर्माण की तैयारी जोरशोर से चल रही है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से मंदिर परिसर को हरियालीयुक्त बनाने के लिए पौधे भेजे जाएंगे।
मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए व्याकुल मण्डुवाडीह निवासी अशोक मौर्य का परिवार मंदिर परिसर में छाया और हरियाली के लिए प्रयासरत है। यह परिवार अपने नर्सरी से 1500 पौधे भगवान श्रीराम के चरणों में अर्पित करेगी। मंदिर परिसर में शुद्ध वातावरण और हरियाली के उद्देश्य से भेजे जाने वाले ये पौधे छायादार, फलदार, शोभायुक्त और सुगन्धित गुणों वाले होंगे।
No comments:
Post a Comment