काशी। मंगलवार को काशी में योग दिवस पर जबरदस्त दृश्य देखने को मिला। आदियोगी भगवान शिव की इस नगरी में योग दिवस का उल्लास सुबह से ही दिखाई देने लगा। काशी में लगभग छह लाख लोगों ने अपने-अपने सुनिश्चित स्थानों पर योग करके निरोग रहने का संदेश दिया।
योग दिवस का स्वागत काशी के बटुको ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के साथ सूर्य नमस्कार कर परंपरागत रूप से किया। इसके अतिरिक्त असि घाट के सुबह ए बनारस मंच से भी लोगों ने योग के माध्यम से निरोग रहने की कामना की। काशीवासियों ने नमो घाट समेत अन्य सभी घाटों, विद्यालयों एवं पार्कों में योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाया।
नमो घाट पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला जहां जेटी को आपस में जोड़ कर बनाई गई 75 अंक को उकेरा गया था जो स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव का संदेश दे रहे थे। इस अवसर पर नमो घाट पर लगभग पांच हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे।
इसी प्रकार लहरतारा के शिवदासपुर में भी आयोजित योग कार्यक्रम में महिलाओं समेत वृद्ध एवं बच्चों ने भी सहभाग कर स्वस्थ काशी, स्वस्थ भारत की ओर कदम बढ़ाया।
हर्ष का विषय है कि आज भारतवर्ष विश्व भर में योग का प्रतिनिधित्व कर रहा है, योग की महत्ता पूरे विश्व को समझा रहा है और इस संपूर्ण भारत में काशी अपना प्रमुख योगदान समर्पित कर रहा है।
No comments:
Post a Comment