WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Monday, August 10, 2020

प्रतिभावान दिव्यांग खिलाडियों को प्रशिक्षित कर उनकी प्रतिभा निखारगा खेल विभाग

इन्शाह बशीर, कश्मीर की पहली महिला ...
काशी/ ऐसे कई दिव्यांग खिलाड़ी हैं जो अपने हौंसलों से ओलंपिक में खेलने और जीतने का सपना देखते है. इन सपनों को पूरा करने के लिए खेल विभाग को जिम्मेदारी दी जा चुकी है. अब ऐसे प्रतिभावान पैरा खिलाड़ियों को शीघ्र ही स्टेडियम में प्रशिक्षित कर उनके सपनों को गति दी जाएगी.
जिला बधिर सोसायटी के अध्यक्ष के अनुसार जिले में २५ एथलीट ऐसे हैं जो एथलेटिक्स, कुश्ती और बैडमिंटन में जोर आजमाइश करते हैं. ये खिलाड़ी अब तक व्यक्तिगत खर्च कर अभ्यास और प्रतियोगिताएं में हिस्सा लेते रहें. लेकिन अब पैरा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी खेल विभाग को मिला है. इन पैरा खिलाड़ियों को स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही खेल विकास और प्रोत्साहन समिति के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जाएगा. 

No comments: