WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, August 27, 2020

गोदौलिया गेट बतायेगा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और दिव्यता

Outlook India Photo Gallery - Kashi Vishwanath Corridor Project

बनारस में निर्माणाधीन श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भव्य रूप देने की चल रही तैयारियों में मन्दिर प्रशासन किसी तरह की कोई भी कमी छोड़ना नहीं चाहती. मन्दिर से गंगा घाट तक बनाए जा रहे कॉरिडोर की भव्यता और उसकी दिव्यता का एहसास की शुरुआत परिसर के मुख्य द्वार गोदौलिया गेट से होने लगेगी. लगभग 32 फीट ऊँचा और 90 फीट चौड़ा दो मंजिला इस गेट को गोदौलिया गेट के नाम से जाना जाएगा. इसे सड़क मार्ग से देखा जाए अथवा जल मार्ग से देखने वालों को हर तरफ से यह आकर्षित करेगा. इसके दोनों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएँगे. परिसर में प्रवेश करने वालों की पूरी तरह जाँच की जाएगी. इसके आलावा यात्री सुविधा केन्द्र भी होंगे जिससे यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया है कि 24 भवनों वाले इस कॉरिडोर के किसी भी भवन की ऊंचाई काशी विश्वनाथ दरबार के शिखर से ऊँची न होने पाए.

प्रोजेक्ट पूर्ण होने में अभी लगेंगे 1 वर्ष 

जनवरी से शुरू इसके निर्माण कार्य में कोरोना संकट के कारण अभी तक सिर्फ 11 फीसद कार्य ही पूरा हो पाया है. शेष कार्य अगस्त 2011 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ा दी गयी है. 

No comments: