WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, February 4, 2021

‘आत्मनिर्भरता’ को वैश्विक मान्यता – 2020 का ‘ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द’ बना


ऑक्सफोर्ड ने आत्मनिर्भरता शब्द को 2020 का हिंदी शब्द चुना है. ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द’ (Oxford Hindi word of 2020) से यहां तात्पर्य ऐसे शब्द से है, जो पिछले साल के लोकाचार, मनोदशा या स्थिति को प्रतिबिंबित करे और जो सांस्कृतिक महत्व के एक शब्द के रूप में लंबे समय तक बने रहने की क्षमता रखता हो. यह शब्द भाषा विशेषज्ञों कृतिका अग्रवाल, पूनम निगम सहाय और इमोगन फॉक्सेल के एक सलाहकार पैनल द्वारा चुना गया है.

कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संकट से उबारने के लिए आत्मनिर्भरताका मंत्र दिया था. इसके बाद से प्रधानमंत्री देश को लगातार आत्मनिर्भर बनाने की बात कहते आए हैं. और जनता से सहयोग का आह्वान करते आए हैं. आत्मनिर्भरता’ (आत्मनिर्भर भारत) के सपने एवं सोच पर ऑक्सफोर्ड लैंग्विजेज यूनिवर्सिटी ने भी अपनी मुहर लगाई है.

ऑक्सफोर्ड लैंग्विजने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब कोविड-19 से निपटने के लिए पैकेज की घोषणा की थी, तो उन्होंने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश को एक अर्थव्यवस्था के रूप में, एक समाज के रूप में और व्यक्तिगत तौर पर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया था.

इसके बाद ही आत्मनिर्भर भारतशब्द का इस्तेमाल भारत के सार्वजनिक शब्दकोष में एक वाक्यांश और अवधारणा के रूप में काफी बढ़ गया. इसका एक बड़ा उदाहरण भारत का देश में कोविड-19 के टीका का निर्माण करना भी है. गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आत्मनिर्भर भारत अभियान को रेखांकित करते हुए एक झांकी भी निकाली गई थी.

हिंदी के कई शब्द ऑक्सफोर्ड में शामिल हो चुके हैं

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडियाके प्रबंध निदेशक शिवरामकृष्णन वेंकटेश्वरन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारतको कई क्षेत्रों के लोगों के बीच पहचान मिली क्योंकि इसे कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था से निपटने के एक हथियार के तौर पर भी देखा गया. इससे पहले 2017 में आधार’, 2018 में नारी शक्तिऔर 2019 में संविधानको ऑक्सफोर्ड ने हिंदी भाषा का शब्द चुना था.

श्रोत - विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments: