WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, February 27, 2021

राम मंदिर निधि समर्पण अभियान का समापन शनिवार को – विहिप

मकर संक्रान्ति से प्रारंभ हुए 44 दिवासीय अभियान में जुटे देशभर के करोड़ों रामभक्त

नई दिल्ली. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा निधि समर्पण एवं संपर्क अभियान संत रविदास जयंती यानि शनिवार (27.02.210) को पूर्ण हो रहा है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सभी रामभक्तों से अपील की कि वे जांच करें कि परिवार का कोई सदस्य, रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी या कारोबारी सहयोगी इस पवित्र कार्य से वंचित तो नहीं रहा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे सभी मदद करने वाले हाथ, सहायक कर्मचारी, या वे लोग जो हमारे जीवन को आसान बनाते हैं (यथा ड्राइवर, पागल, प्रेसमैन, सफाई कर्मी, नाई, मोची आदि), को भी भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य-दिव्य मंदिर से जुड़ने का यह अनुपम व पवित्र अवसर मिला या नहीं!

अभियान समापन की पूर्व संध्या पर दक्षिणी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 44 दिनों तक चले विश्व के सबसे बड़े अभियान श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ मकर संक्रांति अर्थात 15 जनवरी को हुआ था. देश की आधी आबादी को कवर करते हुए 5 लाख गांवों, कस्बों और शहरों में लाखों टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. इन स्वयंसेवकों द्वारा प्राप्त स्वैच्छिक योगदान, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के SBI / PNB / BOB खातों की स्थानीय शाखाओं में जमा किया जा रहा है. संबंधित रसीद / कूपन संख्या के साथ संग्रह विवरण को दैनिक रूप से एक एप के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है. इस एप को ट्रस्ट द्वारा विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किया गया है. बंसल ने कहा कि स्वयंसेवक गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों मिल कर उनका समर्पण करा रहे हैं ताकि कोई भी इससे वंचित ना रहे.

उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारणवश पुण्य कार्य से वंचित रह गए हैं, वे सभी हमारे स्थानीय अभियान दल/ उनके क्षेत्र के अभियन कार्यालय, विहिप कार्यालय/पदाधिकारियों या अन्य रामभक्तों से संपर्क कर सकते हैं ताकि वे अपना योगदान देकर रसीद/कूपन प्राप्त करे सकें. अभियान का समापन तय समय अर्थात संत रविदास जयंती यानी 27 फरवरी शनिवार को हो रहा है. लोग हमारी वेबसाइट www.vhp.org या @VHPDigital नामक ट्विटर/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर भी संपर्क कर सकते हैं.

स्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments: