WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

90676

Saturday, February 13, 2021

दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के परिजनों से मिले डॉ. सुरेन्द्र जैन

नई दिल्ली. श्रीराम मंदिर के पवित्र निधि समर्पण अभियान से जुड़े रामभक्त युवक रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या से क्षुब्ध विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी मृतक के परिजनों से मिलने आज दिल्ली के मंगोलपुरी पहुंचे.

नेतृत्व कर रहे विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से मुस्लिम समाज में आक्रामकता बढ़ रही है. बात-बात पर हमले भी बढ़ रहे हैं. इस्लामिक जिहादी खुलेआम हिंदुओं की मॉब लिन्चिंग कर रहे हैं. फिर भी, पुलिस-प्रशासन व देश की सेक्यूलर बिरादरी मूक दर्शक बनी हुई है. दुर्भाग्य से पुलिस-प्रशासन द्वारा अपनी नाकामी को छिपाने हेतु नई नई कहानियां गढ़ी जा रही हैं. स्थानीय पुलिस ने यदि समय पर कार्यवाही की होती तो रिंकू आज अपने परिजनों के बीच होता. मामले को रफा-दफा करने की कोशिशों तथा सेक्यूलर गेंग द्वारा जिहादियों में जहर भरने के षड्यंत्रों को हिन्दू समाज भली भांति जानता है. हत्यारों को बचाने का कोई और प्रयास अब हम सफल नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा कि मा. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर का निर्माण क्या प्रारंभ हुआ, हिंदुओं पर जगह-जगह हमले किए जा रहे हैं. सभी दोषियों व षड्यंत्रकारियों की तुरंत गिरफ़्तारी, परिवार को समुचित सुरक्षा, फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वारा अविलंब न्याय, सम्मानजनक मुआवजा तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं.

उन्होंने परिजनों को ढांढस बँधाने के साथ आश्वस्त भी किया कि रिंकू शर्मा के जाने से परिवार के भरण पोषण व बच्चों की शिक्षा में हम कोई कमी नहीं आने देंगे. परिजनों को हर प्रकार की सहायता का भरोसा भी उन्होंने दिलाया.

उनके साथ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी, विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर, दिल्ली के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, सह-मंत्री रवि तथा नंदकिशोर शर्मा भी शामिल थे. 

स्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत 

No comments: