WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, February 11, 2021

मॉब लिंचिंग – जय श्रीराम बोलने पर कथित शांति दूतों द्वारा हिन्दू युवक की हत्या

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चलाया जा रहा निधि समर्पण अभियान सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आ रहा है. वहीं, दिल्ली में कथित शांति दूतों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत से भगवान राम के अनुष्ठान में खलल डालने का प्रयास किया है.

दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में बुधवार रात एक हिन्दू युवक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई कि वह भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई शोभा यात्रा में जय श्रीराम का उद्घोष लगा रहा था.

बताया जा रहा है कि रिंकू शर्मा नामक जिस युवक की चाकूओं से हमला कर हत्या की गई है, वह बजरंग दल का मिलन प्रमुख है.

स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर मंगोलपुरी में एक शोभायात्रा निकाली गई थी. इसे कारण रिंकू शर्मा के घर रात में 15 से 20 की संख्या में पहुंचे एक ख़ास समुदाय के कट्टर युवकों ने हमला बोल दिया. इन उन्मादी युवकों ने रिंकू शर्मा पर बेरहमी से इतने वार किए कि उनकी मृत्यु हो गई. दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद से मंगोलपुरी क्षेत्र में तनाव का वातावरण है. गुरुवार को इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा मंगोलपुरी थाने का घेराव कर नारेबाजी की गई.

पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि शेष आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. उधर, विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पूरा संगठन पीड़ित परिवार के साथ है, उनको हर प्रकार से आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

युवा राम भक्त रिंकू शर्मा की मॉब लिंचिंग कर करने वाले सभी जिहादियों को सख्त सजा दें

 विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की जिस प्रकार जिहादियों द्वारा निर्मम हत्या की गई, वह घोर निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ मुस्लिम परिवार उसके घर में घुसे, कुछ महिलाओं ने हाथ पैर पकड़े और कुछ ने उन्हें चाकू से गोद दिया. क्या कसूर था उसका? सिर्फ यही ना कि वह निधि समर्पण के कार्यक्रम कर रहा था? राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहा था?

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का निर्मम हत्या कांड किसी भी सभ्य समाज का परिचायक नहीं हो सकता. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उसके बाद अब दिल्ली में जिस प्रकार की हिंसक प्रतिक्रिया निधि समर्पण कार्यक्रम के दौरान दिखाई दे रही है, राम विरोधी सेकुलर बिरादरी और कुछ मुस्लिम नेता वैमनस्य पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, रिंकू की हत्या उसी जहर का परिणाम है जो जिहादियों के मस्तिष्क में भर चुका है. दुर्भाग्यजनक है कि किसी भी मुस्लिम नेता या सेकुलर नेता ने इस निर्मम हत्या कांड की आलोचना नहीं की और ना ही प्रशासन पर दबाव डाला है कि वह इन अपराधियों को पकड़ कर कठोरतम सजा दे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी तक उस परिवार के लिए संवेदना भी व्यक्त करने नहीं जा सके. हिंदू समाज इस परिस्थिति को किसी हालत में स्वीकार नहीं कर सकता. हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि वह अविलंब सभी हत्यारों की गिरफ्तारी करे. उन्हें कठोरतम सजा दिलाने की व्यवस्था करे.

https://twitter.com/drskj01/status/1359839901420646402?s=20

स्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments: