WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, February 9, 2021

हरियाणा – पूर्व प्रांत संघचालक ‘पद्म भूषण’ दर्शनलाल जैन का निधन

सामाजिक कार्यों के लिए पद्मभूषण से सम्मानित समाजसेवी दर्शनलाल जैन का सोमवार को निधन हो गया. उन्हें सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए 2019 में नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. उनका जन्म 12 दिसंबर, 1927 को हुआ था. 1944 में संघ के संपर्क में आए तथा 1946 में प्रचारक के रूप में संघ कार्य करने का निश्चय किया. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से 1952 में प्रचारक जीवन से वापिस आना पड़ा, परन्तु साधना मृत्युपर्यंत चलती रही.

उन्हें युवा और आर्थिक रूप से परेशान बच्चों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यमुनानगर आए थे, तब उन्होंने सार्वजनिक मंच पर दर्शनलाल जैन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.

समाज सेवा के कामों में आगे रहने वाले जैन का सक्रिय राजनीति में शामिल होने की ओर कभी झुकाव नहीं रहा. सन् 1954 में जनसंघ द्वारा एमएलसी सुनिश्चित सीट के लिए मिले प्रस्ताव को उन्होंने अस्वीकार कर दिया था.

दर्शन लाल जैन ने सरस्वती विद्या मंदिर, जगाधरी (1954), डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स, यमुनानगर, भारत विकास परिषद हरियाणा, विवेकानंद रॉक मैमोरियल सोसाइटी, वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा, हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र, और नंद लाल गीता विद्या मंदिर, अंबाला (1997) सहित हरियाणा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की स्थापना की.

जिस प्रकार सतयुग में भागीरथ जी ने कठिन तप और परिश्रम करने के बाद गंगाजी को नदी के रूप में धरती पर अवतरित किया था, ठीक उसी तर्ज पर आज कलियुग में दर्शन लाल जैन के भरसक प्रयासों से ही विलुप्त सरस्वती नदी का प्रवाह पुनः सम्भव हुआ. यह उनकी कठिन मेहनत एवं परिश्रम का ही परिणाम है कि उनकी निशानदेही पर सरकार ने समय के साथ-साथ लुप्त हो चुकी सरस्वती नदी की धारा को यमुनानगर के मुगलवाली गांव एवं आदिबद्री से खोज निकाला. दर्शनलाल जैन को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए पद्मभूषण सम्मान दिया गया.

उनका मानना था सामाजिक कार्यकर्ता को सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए, उन्हें राजनीतिक जीवन स्वीकार नहीं करना चाहिए.

स्रोत - विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments: