WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Friday, October 15, 2021

काशी के ब्रह्माघाट पर लगी थी उत्तर भारत की पहली शाखा- रमेश जी

 

काशी| विजयादशमी की पूर्व संध्या पर बड़ागांव स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी जिला के स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन कर संघ स्थापना दिवस एवं विजयदशमी मनाया| मुख्य वक्ता काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि काशी के ब्रह्माघाट स्थित धनेश्वर मंदिर में उत्तर भारत की पहली शाखा धनेश्वर शाखा प्रारम्भ हुई| इसके साथ ही संघ का कार्य बढ़ता गया और आज भारत ही नहीं विश्व भर में शाखाएं लग रही है|

उन्होंने प्रभु श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पण व शस्त्र पूजन कर उत्सव का शुभारम्भ किया| अपने उद्बोधन में कहा कि संघ की स्थापना आद्य सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी द्वारा विजयादशमी के दिन सन 1925 में नागपुर के मोहिते के बाड़ा में पहली शाखा लगाकर शुरू की गई| इसके बाद संघ  की शाखाओं का विस्तार हुआ एवं नागपुर और उसके आसपास के जिलों में संघ की शाखाएं लगने लगी| इसके तत्पश्चात डॉक्टर साहब काशी आए एवं काशी के ब्रह्माघाट स्थित धनेश्वर मंदिर में उत्तर भारत की पहली शाखा धनेश्वर शाखा का प्रारम्भ हुआ| इसके साथ ही संघ का कार्य बढ़ता गया और आज भारत ही नहीं विश्व भर में शाखाएं लग रही है मोहित के बाड़े से शुरू हुआ संघ की शाखा, भगवा ध्वज एवं नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि का प्रार्थना आज हिमालय की चोटी तक पहुंच गया है और हिमालय की चोटी पर भी स्वयंसेवक जाकर भगवा ध्वज लगा है और प्रार्थना किया हैं|

उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश में अनेक प्रकार की विचारधाराएं थी परंतु भारत एक हिंदू राष्ट्र है यह कहने के किसी के अंदर साहस नहीं था| डॉक्टर साहब ने कांग्रेस के अधिवेशन में इस बात को कहा कि मैं डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार भारत एक हिंदू राष्ट्र कहता हूं| इसके बाद उन्हें कांग्रेस छोड़ दी और संघ की स्थापना की| डॉक्टर साहब सच्चे क्रांतिकारी एवं राष्ट्र भक्त थे| देश की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान था| ऐसे लाखों लोगों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया किन्तु वे गुमान रहे|

19 नवंबर से 16 दिसंबर तक पूरे काशी प्रांत में मनाया जाएगा अमृत महोत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव के रूप में जो मनाया जा रहा है| आगामी 19 नवंबर से पूरे काशी प्रांत में 16 दिसंबर तक अमृत महोत्सव मनाया जाएगा| प्रत्येक गांव में वंदे मातरम का गान होगा| रथ यात्राएं निकलेगी राष्ट्र ध्वज यात्रा निकलेगी भारत माता की आरती होगी और सभी क्रांतिकारी वीरों को हम याद करेंगे| यह क्रांतिकारियों को हमारी यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी| 

    इस दौरान जिला प्रचारक बृजेश कुमार, जिला कार्यवाह सुरेंद्र जी, संघ चालक आनंद जी ब्रजभूषण जी, राहुल जी हेमन्त जी कमलेश जी मौजूद थे|

No comments: