WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, October 5, 2021

लखीमपुर घटना पर भारतीय किसान संघ की प्रतिक्रिया

किसान संघ

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश  के लखीमपुर खीरी में 3 अक्तूबर, 2021 को जो घटना घटी, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना में लिप्त लोग किसान नहीं थे, विविध राजनैतिक दलों के थे, वामपंथी तरीकों से घटना को अंजाम दिया गया. लाठियों से पीट-पीटकर लोगों की निर्मम हत्या की गई, जो कम से कम किसान तो नहीं कर सकते. कानून हाथ में लेना, सरेआम हत्याएं कराना, ऐसा लगता है जैसे प्रोफेशनल लोगों ने, जल्लादों ने यह कार्य किया हो. इस घटना की जितनी निन्दा की जाए, कम है. इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त लोगों को कठोरतम दण्ड दिया जाना चाहिए.

भारतीय किसान संघ मांग करता है कि इस जघन्य घटना की निष्पक्ष जांच जल्दी से जल्दी करके मृतकों के परिजनों को न्याय मिलें. भारतीय किसान संघ मृतक परिजनों के साथ संवेदना प्रकट करता है.

महामंत्री

भारतीय किसान संघ

No comments: