WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, October 15, 2020

काशी से दुनिया को योग का सन्देश देने वाले श्यामाचरण की 125वीं पुण्यतिथि पर जारी होगा 125 रूपये का सिक्का

क्रिया योग के जनक योग साधक श्यामाचरण लाहिड़ी ने योग के विविध आयामों और क्रियाओं से विश्व को अवगत कराया. क्रिया योग साधकों के संग्रहणीय और स्मारक के तौर पर महान योग साधक के 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर वित्त मंत्रालय ने 125 रूपये का सिक्का जारी करने का निर्णय लिया है. योगिराज श्यामाचरण मिशन के संस्थापक सदस्य राजेश अय्यर और संयुक्त सचिव केयूर मजूमदार के अनुसार भारत सरकार की ओर से जारी होने वाला यह सिक्का अक्तूबर के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.

18 वीं शताब्दी के उच्च कोटि के साधक रहे श्यामाचरण के क्रिया योग से गृहस्थ मनुष्य भी योगाभ्यास से शांति प्राप्त कर योग के उच्चतम शिखर पर पहुँच सकते थे. उन्होंने सभी धर्मों के लोगों को योग का महत्व सिखाया. अपने अनुयायियों को उनकी प्रवृत्तियों के अनुसार भक्ति योग, कर्म योग, ज्ञान योग व राज योग के मार्ग पर चलने का सन्देश देने वाले श्यामाचरण का जन्म 30 सितम्बर 1828 को बंगाल के नदिया जिले के धरणी नामक गाँव में हुआ था. श्यामाचरण लाहिड़ी ने शिक्षा-दीक्षा काशी में प्राप्त की. दानापुर में मिलिट्री एकाउंट्स ऑफिस में नियुक्त श्यामाचरण लाहिड़ी 1880 में पेंशन लेकर पुनः काशी आ गये और पुराने निवास स्थान पर रहने लगे. 26 सितम्बर 1895 में उनका निधन हो गया.

No comments: