WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Friday, October 23, 2020

रक्षा क्षेत्र में बढ़ रही भारत की आत्मनिर्भरता, मिसाइल 'नाग' के सफल परिक्षण से अब बढ़ेगी सेना की ताकत

रक्षा के क्षेत्र में मजबूत हो रहे भारत की स्थिति को देखकर अब दुश्मनों को अपने आप पर लगाम लगाना होगा. कल तक भारत को बात-बात पर आँख दिखाने वाले चीन-पाकिस्तान अब अपनी आदत तो बदल ही रहे हैं साथ ही भारत के सामने खड़े होने के लिए अब किसी भी देश को सोचना होगा, क्योंकि भारत हथियार के लिए अब दुसरे देशों पर निर्भर नहीं बल्कि भारत अब आत्मनिर्भर बन रहा है. 

भारत में तेजी से हो रहे मिसाइलों के सफल परिक्षण से भारतीय सेना की ताकत तो बढ़ेगी ही साथ ही दुश्मनों के हौसलें भी पस्त होंगे. गुरुवार को भी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का परिक्षण सफल रहा. यह परिक्षण राजस्थान के जैसलमेर जिले ने स्थित पोखरण फायरिंग रेंज में सुबह ०६.४५ बजे हुआ. रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन की ओर से विकसित नाग सेना में शामिल होने के लिए अब पूरी तरह तैयार है. सेना और अधिकारीयों की उपस्थिति में मिसाइल का अंतिम परिक्षण किया गया, जो अपने मानकों पर पूरी तरह खरी उतरी. परिक्षण स्थल पर रखें एक टैंक पर जब मिसाइल दागी गयी तो टैंक पूरी तरह ध्वस्त हो गया बाद में विशेषज्ञों ने टैंक की जाँच की तो पाया कि मिसाइल के प्रहार से टैंक पूरी तरह नेस्तानाबूद हो चुका था.

No comments: