- बच्चों की पढाई, देखरेख और पैसों का दे रहे थे प्रलोभन
काशी| पिण्डरा (फूलपुर) के करखियांव में हिन्दू परिवार का मतांतरण कराते समय दम्पती
समेत तीन लोगों को पकड लिया गया| पुलिस ने मुकदमा
दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को पिण्डरा
(फूलपुर) के करखियांव गांव में तीन लोगों द्वारा लालजी विश्वकर्मा के परिजनों को
बरगला व फुसलाकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था| इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गये| लोगों ने इसकी सूचना हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री गौरीश सिंह को दी।
सूचना पर पहुंचे मंच के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। फूलपुर
पुलिस ने गौरीश सिंह की तहरीर पर धारा153 ए, 295 ए तथा उप्र विरद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के अंतर्गत नील तुरै मूल
निवासी कन्याकुमारी तमिलनाडु व वर्तमान पता बीरभानपुर राजातालाब तथा दम्पति विजय
कुमार व किरण देवी निवासी भाऊपुर हाथी थाना जंसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लोगों
ने बताया कि मतान्तरण करने वाले लोग लालजी विश्वकर्मा के परिजनों को उनके बच्चों
की पढाई का खर्च उठाने, उनकी देखरेख
करने और उन्हें पैसे देने का प्रलोभन दे रहे थे| उनके पास से
ईसाई धर्म से जुड़ा ग्रन्थ व अन्य वस्तुएं भी प्राप्त हुए हैं| थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार हुए आरोपितों को गुरुवार को
जेल भेजा जाएगा। एसपी ग्रामीण के आदेश पर सीओ ने उक्त मामले की जांच भी शुरू कर दी
है। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी वाराणसी में चंगाई के नाम पर धर्म परिवर्तन का
काम गुपचुप चल रहा था। जौनपुर जिले के अलावा प्रयागराज से भी धर्म परिवर्तन कराने
वाले लोग हर रविवार को आते थे। ऐसे लोगों का शिकार मुसीबत में फंसे और आर्थिक रूप
से कमजोर लोग हुआ करते थे।
इस मामले में हिन्दू संगठनों का प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी से मिलकर
आरोपियों पर धर्मांतरण के धारा में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही का मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री गौरीश सिंह, खंड संघचालक वीरेंद्र मिश्रा, खंड शारीरिक
शिक्षण प्रमुख अधिवक्ता चंदन मिश्रा , सह-खंड कार्यवाह
मुकुल राय, खंड बौद्धिक प्रमुख सुनील मिश्रा, ओमप्रकाश सेठ, बबलू सिंह समेत
अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment