काशी| इन दिनों बाढ़ के रौद्र रूप से प्रभावित हर क्षेत्र बेहाल है| चारो ओर बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है| ऐसे में भारत विकास परिषद शिवा शाखा ने सहायता के लिए सराहनीय कदम बढ़ाएं हैं | ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोगों के लिए भारत विकास परिषद शिवा शाखा के लोग सहारा बनकर आगे आये हैं|
शाखा द्वारा अंगीकृत गांव सराय डंगरी में बाढ़ से डूबे किसानों के घर में मची तबाही के बाद शाखा के सदस्य गांव पहुंचे। गाँव के बाढ़ प्रभावित खेतों और घरों का निरीक्षण किया एवं सरकारी मदद दिलाने में सहयोग का आश्वासन भी दिया। परिषद के सदस्यों की ओर से बाढ़ पीड़ित किसानों को आटा, दाल, चावल, नमक आदि राशन के पैकेट उपलब्ध कराये गये|
इस दौरान शाखा परिवार से अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने उपस्थित सभी महिलाओं को दाल, आटा,चावल,नमक के अतिरिक्त चना और गुड़ का वितरण कर उनको विपरीत परिस्थितियों में संयम रखने को कहा। कोषाध्यक्ष शारदा धनानी, पूर्व अध्यक्ष बद्री दास धनानी, अमर चंद अग्रवाल, प्रदीप चौरसिया एवं मदन राम चौरसिया,पीयूष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री सत्यनाराण यादव एवम् उनके टीम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया.
No comments:
Post a Comment