कोरोना कालखण्ड में लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा शुरू किये गये अभियान के अंतर्गत एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में लोगों को रोजगार दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कार्य शुरू कर एक दिन में सर्वाधिक 42,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. इसके साथ प्रशासन एक दिन में 50,789 प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर रोजगार उपलब्ध कराने में जूटा हुआ है.
हेल्पलाइन नंबर जारी, फ़ोन करें, मिलेगी नौकरी
मनरेगा में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. विभिन्न प्रदेशों से आये 3470 प्रवासी श्रमिको ने रोजगार माँगा. सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. इसके साथ प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 9795531503 भी जारी किया है. कोई समस्या आने पर उक्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया जा सकता है. नाम, ग्राम पंचायत का नाम और मोबाइल नंबर सहित शिकायत दर्ज कराया जाएगा. उक्त जानकारी के पश्चात रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
No comments:
Post a Comment