प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपने संसदीय क्षेत्र काशी में चल रहे आठ हजार करोड़ रुपये की 100 से अधिक परियोजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने काशी को जल परिवहन केन्द्र बनाने का निर्देश दिए हैं.
उन्होंने अधिकारीयों से कहा कि वाराणसी को हल्दिया से जोड़ने वाले राष्ट्रीय जलमार्ग के लिए काशी में प्रमुख बंदरगाहों की तरह इको सिस्टम, कार्गो शिपिंग और माल ढुलाई की सुविधाएँ विकसित करने की योजना तैयार की जाए.
पर्यटन को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज, लाइट एंड साउंड शो, घाटों के सुन्दरीकरण के निर्देश के साथ गंगा आरती के ऑडियो-वीडियो का उपयोग पर्यटन आकर्षित करने में किये जाने का निर्देश दिया.
काशी विश्वनाथ धाम के सभी मंदिरों का हो संरक्षण
समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो के माध्यम से काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) का ले-आउट देखा. उनहोंने कहा कि कार्बन डेटिंग के द्वारा ऐसे मंदिरों की ऐतिहासिकता और स्थापत्य का पता लगाना चाहिए और प्रचार-प्रसार के लिए मंदिर ट्रस्ट तीर्थ यात्रियों की सुविधा अनुसार मार्ग का नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया.
No comments:
Post a Comment