WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, June 4, 2020

...आखिरकार भारत के दबाव के आगे चीनी सेना पीछे हटी

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आ पहुंची चीनी सेना को भारतीय दबाव के कारण झुकना पड़ा. ६ जून को होने वाले लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठक से पहले चीनी सेना का गलवन घाटी में कदम पीछे खींचना भारत के लिए अच्छी खबर है. इसको देखते हुए भारतीय सेना ने भी सकारात्मक जवाब दिया. 
सूत्रों के अनुसार गलवन इलाके में गतिरोध समाप्त करने की दिशा में प्रयासों के बीच चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा से दो किलोमीटर हट गयी है. चीनी सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास लगे अपने टेंट भी उखाड़कर पीछे किए हैं. 
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई क्षेत्रों में जमे चीनी सेना के बीच पिछले कुछ दिनों से कोई बड़ी हलचल भी नहीं दिख रही थी. 
लेफ्टिनेंट जनरल समकक्ष अधिकारी से करेंगे बात 
चीनी सैनिकों को पीछे हटने के बाद भारतीय सैन्य अधिकारी सकारात्मक रुख अपनाएंगे. भारत और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारत की ओर से विवाद कम करने का प्रस्ताव रखा जायेगा. लद्दाख की सुरक्षा का जिम्मा सम्भालने वाली उत्तरी कमान की चौदह कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरेन्द्र सिंह, चीनी सेना के अपने समकक्ष अधिकारी से वार्ता कर विवाद सुलझाने का विशेष प्रस्ताव रखा जाएगा.

No comments: