डॉ गंगा सहाय फाउंडेशन द्वारा चेक प्राप्त करते प्रान्त प्रचारक रमेश जी |
काशी / काशी की कला, संस्कृति, साहित्य, सामाजिक, चिकित्सा, औद्योगिक क्षेत्र
के सुधिजनों ने श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु अपनी झोलियां खोल दी। नगर के कला
एवं साहित्य, शिक्षक, चिकित्सक, समाज सेवी, उद्योगपति समेत अन्य वर्ग के लोगों एवं
विभिन्न संस्थाओं, संगठनों व विशिष्टजनों ने लगभग डेढ़ करोड़ की राशि का समर्पण किया।
सोमवार को निधि समर्पण अभियान के पांचवे दिन प्रान्त प्रचारक श्री रमेश जी की अगुवाई में सम्पर्क
करने निकली संग्रह टोली को डा0 गंगा सहाय फाउन्डेशन के ट्रस्ट की तरफ से श्री
देवशंकर पाण्डेय जी, श्रीमती साधना
पाण्डेय, प्रमोद शंकर
पाण्डेय व डा0 अरुण शंकर पाण्डेय द्वारा इक्यावन लाख रुपये (51 लाख), एवं रूद्रा रियल स्टेट के एम.डी. अरुण
अग्रवाल ने बाइस लाख रुपये (22 लाख) का चेक समर्पित किया। हरिश्चन्द्र घाट स्थित
साई माँ ट्रस्ट द्वारा नौ लाख रुपये (9 लाख) का चेक समर्पित किया।
इस दौरान श्रद्धेय अशोक सिंहल जी की बहन श्रीमती सुधा शाह जी ने भी अपने परिवार के साथ समर्पण राशि रु0 एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह (1,01,111) का चेक संग्रह टोली को समर्पित किया। इसी क्रम में कला/साहित्य क्षेत्र से भी लोग खुलकर आगे आये और मंदिर निर्माण हेतु पूरी आस्था के साथ समर्पण राशि भेंट की। इसमें डा0 चन्द्रमौलि उपाध्याय, पं0 राम कुमार मिश्र, पं० हरिराम द्विवेदी जी, पं0 माता प्रसाद मिश्र जी, पं0 रविशंकर मिश्र जी, ममता जी नृत्यांगना, मन्नू यादव जी, हेमू रमन जी, साहित्य क्षेत्र से प्रो0 श्रद्धानन्द जी, डा0 रंजना श्रीवास्तव, औद्योगिक क्षेत्र से विनोद गुप्ता जी द्वारा समर्पण हुआ। यह टोली आगे पहुंची तो गिलट बाजार में युवाओं ने जोश के साथ लाखों में राशि समर्पण किया।
समर्पण करने में क्षेत्र के उद्योगपति भी पीछे नहीं रहें। सिगरा स्थित प्रेम कपूर के आवास पर कमला देवी प्रधवानी, सुबोध अग्रवाल, मनीष तलवार, मनीष कपूर के साथ अन्य उद्योगपतियों ने समर्पण किया। संग्रह टोली सायंकाल बादशाहबाग स्थित डा0 हेमन्त गुप्ता के आवास पर पहुंची। यहाँ पहले से ही उपस्थित चिकित्सकों की टोली में डा0 पंकज सिंह, डा0 विजय गुप्ता, डा0 मनोज श्रीवास्तव, डा0 शिप्राधर, डा0 महेन्द्र जायसवाल, डा0 अंशुमन बनर्जी, डा0 अमित सेठ साथ ही वाराणसी युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी आदि ने अपना लाखों का समर्पण किया।
डॉ. हेमंत गुप्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक रमेश जी को "राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण" स्मृति चिन्ह भेंट करते श्रीराम भक्तगण |
क्षेत्र में प्रतिदिन प्रातः से ही विहिप, आर.एस.एस. व विचार परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा 12 नगरों की सभी 110 बस्तियों में भ्रमण कर समर्पण राशियो का संकलन व जनजागरण किया जा रहा है, जिसमें डा0 आशीष जी, राजन तिवारी, राहुल सिन्हा, पवन सिंह, राकेश रंजन, डा0 अमर सिंह, हरिओम बरनवाल, रामेश्वर जोगी, अजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र जी, अजय मिश्रा जी, शैलेन्द्र जी, अखिलेश राय, मनोज सोनकर, रजीश विश्वकर्मा, दयाशंकर सिंह, अक्षैवर नाथ, संजय मिश्रा, अरविन्द जी आदि कार्यकर्ता निरन्तर सन्नध्द हैं।
No comments:
Post a Comment