WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, January 16, 2021

काशी में श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान का शुभारम्भ, वयोवृद्ध दम्पत्ती ने भी भेंट की समर्पण राशि

  

काशी/ श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान का शुभारम्भ रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय से किया गया। रैली के रुप में इस अभियान की शुरुआत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काशी उत्तर भाग कार्यालय होते हुए बाबा काशी विश्वनाथ जी एवं काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन कर किया। रैली में विहिप के सत्यप्रकाश जी, अर्जुन मौया जी, निखिल जी, शिवम जी, अजय सिंह जी, अनिरूद्ध पाण्डेय जी,राकेश रंजन जी आदि उपस्थित थे।  

श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के लिए के शुभारम्भ काशी की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल जी के आवास से हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह गौ सेवा प्रमुख मा0 अजीत प्रसाद महापात्र, काशी प्रान्त सह कार्यवाह डा0 राकेश जी, सह प्रान्त अभियान प्रमुख डा0 रंजना श्रीवास्तव, अभियान प्रमुख राजन तिवारी जी, सह अभियान प्रमुख सुरेन्द्र जी, राजेश विश्वकर्मा जी, श्रीमती रचना अग्रवाल जी, प्रचार प्रमुख अमित जी उपस्थित थे। 

इसके पश्चात सभी लोग आर.के. नेत्रालय डा0 आर. के. ओझा से समर्पण हेतु चेक प्राप्त हुआ। काशी उत्तर भाग के 12 नगरों में उक्त अभियान के तहत कई टोलियाँ घर-घर में सम्पर्क हेतु निकली है।

गरीब वयोवृद्ध दम्पत्ती ने भेंट की समर्पण राशि  

समाचार पत्रों के माध्यम से जानकरी पाकर एक गरीब एवं पिछड़े वयोवृद्ध दम्पत्ती सुधा एवं राधेश्याम निवासी पियरिया पोखरी से पैदल चलते हुए कार्यालय आये और अभियान के प्रथम दिवस पर ही काशी उत्तर भाग कार्यालय पर समर्पण राशि देने की इच्छा जतायी। अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद भी कई वर्षों से संचयित कुल धनराशि रु0 15000/- में से रु0 5000/- प्रभु श्रीराम के मन्दिर निर्माण हेतु समर्पण किया और कहा कि शेष राशि रु0 10000/- अपने बैंक खाते मे रखा है जिससे अपना जीविकोपार्जन जब तक जीवित रहेंगे तब तक करेंगे। उक्त समर्पण राशि कार्यालय में उपस्थित उत्तर भाग के मा. संघचालक श्री वीरेन्द्र जी को समर्पित किया। कार्यालय पर अरविन्द जी, रामेश्वर जोगी जी, हरिओम जी एवं डा. अमर सिंह उपस्थित थे।

No comments: