WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Wednesday, January 20, 2021

काशी की इकरा अनवर खान ने संत समाज को सौंपी निधि समर्पण, हाथ पर अंकित करायी श्रीराम नाम का टैटू

स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि इकरा ने दिया एक बड़ा सन्देश

काशी/ देश में चल रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के दौरान लोगों में आस्था की जो लहर देखने को मिल रही है, वह भारत की संस्कृति, एकता और सामाजिक समरसता का सन्देश दे रहा है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की विधि विभाग की एक मुस्लिम छात्रा इकरा अनवर खान ने श्रीराम मंदिर के लिए 11 हजार रूपये भेंट की. इकरा ने यह राशि अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद को चेक के माध्यम से सौंपी. इतना ही नहीं इकरा ने श्रीराम नाम का टैटू भी अपने हाथ पर बनवाया और कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे पूर्वज हैं.

मीडिया ने इकरा से पूछा कि मुस्लिम होने के बावजूद आपने यह राशि दान किया तो इकरा ने कहा कि "भगवान् राम पूरे देश के हैं, कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम को बांट कर रखते हैं लेकिन भगवान् तो सबके हैं." वो सिर्फ हिन्दुओं के ही नहीं, हम मुसलमानों के भी हैं. इकरा ने आगे कहा कि संघर्ष को हम देखें तो उसके लिए न जाने कितने कारसेवकों ने अपनी जान गंवाई, वो धरती राम जी की है, और जो चीजें हो रही हैं हम उसकी ख़ुशी दर्शाते हुए समर्पण कर रहे हैं.

इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद ने इकरा के इस कदम का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने इकरा की सराहना करते हुए कहा कि इन्होने नई पीढ़ी के युवक-युवतियों को एक बड़ा सन्देश दिया है कि इंडोनेशिया ही नहीं जिन्होंने अपने पूर्वज नहीं बदले, हम भी ऐसे लोग हैं हिन्दुस्तान में जिन्होंने अपने पूर्वज नहीं बदले हैं.

No comments: