WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Monday, November 30, 2020

कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष : 15 लाख दीपों से जगमगायेंगे काशी के घाट, सजकर हुए तैयार

 काशी/ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर काशी में मनायी जाने वाली देव दीपावली का दृश्य इस बार कुछ अद्भुत दिखाई देगा. अर्धचंद्राकार में स्थित काशी के 84 घाटों पर एक साथ 15 लाख दीपक जगमगायेंगे. काशी का कुम्भ के नाम से जाना जाने वाला देव दीपावली का यह महापर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव लोक की अनुभूति कराता है. 

ज्योतिषाचार्य एवं विद्वानों के अनुसार इस बार देव दीपावली पर सर्वार्थसिद्धि एवं वर्धमान योग का शुभ संयोग बन रहा है. विश्व प्रसिद्द काशी की इस देव दीपावली का विहंगम दृश्य देखने के लिए हर बार लाखों लोगों की भीड़ होती है. इस बार देव दीपावली की अलौकिक छंटा को न सिर्फ काशीवासी ही निहारेंगे बल्कि देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी घर बैठे इस उत्सव का आनंद ले सकेंगे. इस महापर्व का 135 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा.  

मान्यता : दीपदान से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी

ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कार्तिक मास में भगवान् विष्णु और मां लक्ष्मी के पूजन से घर में व्याप्त दरिद्रता का नाश होता है. 

No comments: