WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Wednesday, November 4, 2020

बनारस में दीपावली पर चीनी उत्पादों का बहिष्कार, स्वदेशी बाजार तैयार

स्थानीय शिल्पकारों व कारीगरों को अपने हुनर प्रदर्शन का अवसर

प्रतीकात्मक चित्र 

इस बार दीपावली पर काशी में स्वदेशी उत्पादों से बाजार को सजाया गया है. चीनी उत्पादों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया जाएगा. बनारस में दिखेंगे तो सिर्फ स्वदेशी उत्पाद ही. व्यापारियों ने चीनी उत्पादों का पूरी तरह बहिष्कार अभियान चला रखा है. कन्फेडरेशन ऑफ़ आल ट्रेडर्स (कैट) से जुड़े खाद्य व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यापरियों ने इस बार बाजार में पूरी तरह स्वदेशी वस्तुओं को लाने की तैयारी की है, जिसमें दीपावली से जुड़े सभी सामान जैसे लाइट, दीपक, मोमबत्ती, बिजली की लड़िया, बिजली के रंग बिरंगे बल्ब, वन्दनवार, रंगोली आदि शामिल हैं. इस बार व्यापारियों को भी अच्छे व्यापार की उम्मीदें हैं.

अच्छी बात यह भी है कि इस बार बाजार में चीनी उत्पाद न होने से स्थानीय शिल्पकारों व कारीगरों को अपने हुनर के प्रदर्शन का अच्छा मौक़ा मिलेगा और देश के बाहर जाने वाला पैसा अपने लोगों को मिलेगा, जिससे उनके जीवन में इस दीपावली की खुशियाँ और रौनक हर बार की अपेक्षा इस बार बढ़  जाएगी. 

No comments: