WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, November 5, 2020

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थापित होगा वैक्सीन रिसर्च सेन्टर

 वैदिक योग विज्ञान में देश का पहला स्नातक स्तरीय कोर्स को अनुमति 

काशी/ देश भर में चिकित्सा व्यवस्था के उत्तम माना जाने वाला काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विभाग में एक और मजबूत कड़ी जुड़ने जा रहा है. अब काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विभिन्न बीमारियों से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाया जाएगा. इसके लिए बुधवार को हुई विद्वत परिषद् की बैठक में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अटल इन्क्यूबेशन सेन्टर की बिल्डिंग में वैक्सीन रिसर्च सेन्टर स्थापित करने का निर्णय  लिया गया. 500 करोड़ रूपये की  लागत से बनने वाला यह सेन्टर अमेरिकी संस्था के सहयोग से चलाई जाएगी. कोरोना काल में जिस तरह वैक्सीन बनाए जाने को लेकर दुनिया भर में होड़ मची थी उसको गंभीरता से लेते हुए आने वाले दिनों में ऐसी किसी भी बीमारी को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीन बनाये जाने की दिशा में सेन्टर की आहम भूमिका होगी. उक्त सेन्टर में आइएमएस बीएचयू के साथ बीएचयू वैज्ञानिकों के टीम को भी शामिल किया जाएगा. 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को एक और उपलब्धि 

 विद्वत परिषद् की बैठक में एक और अनुमति मिली जिसे विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में गिना जा रहा है. बैठक में वैदिक योग विज्ञान में स्नातक कोर्स को अनुमति दी गयी है. वैदिक विज्ञान केंद्र में चलने वाला यह त्रिवर्षीय कोर्स वैदिक योग विज्ञान में देश का पहला स्नातक स्तरीय कोर्स होगा. इस कोर्स की शुरुआत अगले सत्र 2021-2022 से होगी जिसके बाद यहाँ योग विज्ञान की शिक्षा दी जाएगी. आने वाले दिनों में वैदिक विज्ञान, वैदिक प्रौद्योगिकी और वैदिक योग विज्ञान में शोध कार्य भी कराए जाएंगे. 

No comments: