WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Saturday, November 7, 2020

विश्व हिन्दू परिषद ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के संदर्भ में पाकिस्तान के निर्णय की निंदा की

पाकिस्तान सरकार द्वारा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंधन को पाकिस्तान सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) से हटा कर ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ETPB) को दिये जाने की विश्व हिन्दू परिषद कड़ी निंदा करती है.

इस संबंध में यह तर्क दिया जाना कि कमेटी गुरुद्वारे के प्रबंधन के काम में हिस्सेदार होगी, वह सिर्फ भ्रम या मिथ्या प्रचार के अतिरिक्त कुछ नहीं क्योंकि ETPB के 9 सदस्यों में से एक भी सिक्ख नहीं है. ETPB ने जिस प्रकार गुरुद्वारे के प्रोजेक्ट प्रबंधन विभाग को उसके खातों को भी देखने का अधिकार दिया है, उससे स्पष्ट होता है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उस पवित्र गुरुद्वारे को रहतऔर मर्यादाके साथ स्वैच्छिक रूप से नहीं चला सकती.

इससे स्पष्ट होता है कि विश्व के पवित्रतम गुरुद्वारे को पाकिस्तान की सरकार और अंततोगत्वा वहां का मुस्लिम समुदाय हड़पना चाहता है. भारत सरकार के विदेश विभाग ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करा दी है. विश्व हिन्दू परिषद भी मांग करती है कि पाकिस्तान सरकार गुरुद्वारे के प्रबंधन को वहां के सिक्ख समुदाय को सौंपे.

श्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत

No comments: