WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Tuesday, November 3, 2020

निकिता हत्याकांड : महिला समाजसेवियों ने लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की की मांग, डीसी को दिया ज्ञापन


जीजा माता सेवा न्यास के बैनर तले महिला समाजसेवियों ने बल्लभगढ़ में छात्रा की हत्या के विरोध तथा महिला उत्पीड़न और लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम डीसी को ज्ञापन दिया.

ज्ञापन में बल्लभगढ़ में मुस्लिम युवक द्वारा निकिता की हत्या करने के मामले की सुनवाई फास्ट कोर्ट से करवाने की मांग की गई. डीसी निशांत यादव ने बताया कि सरकार लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाने के साथ महिला उत्पीड़न और हत्या जैसे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने जा रही है.

प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व विभाग प्रमुख सीमा गुप्ता तथा प्रांत प्रमुख वैशाली खेड़ा ने की. प्रदेश भर में बल्लभगढ़ में दिन दहाड़े निकिता तोमर की हत्या से रोष व्याप्त हैं. महिला समाजेवियों ने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में धर्म परिवर्तन बढ़ रहा है. दूसरे धर्म के युवकों द्वारा हिन्दू धर्म की युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें बर्बाद किया जा रहा है. महिलाओं ने सरकार से धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने, बढ़ते लव जिहाद और विवाह की आड़ में धर्म परिवर्तन की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की.

श्रोत- विश्व संवाद केन्द्र, भारत


No comments: