काशी| बालिका के शिक्षित और संस्कारित होने पर पूरा परिवार और समाजगौरन्वित और
लाभान्वित होता है। उन्होंने कहा कि काशी प्राचीन काल से ही साधना एवं अध्यात्म का
केन्द्र रहा है| दुनिया में कई एकेडेमिक कॉलेज है पर
अध्यात्म का प्रकाश केवल काशी में मिलता है| उक्त विचार शनिवार
को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ0 कृष्ण
गोपाल जी ने लोक कल्याण न्यास द्वारा संचालित निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर
कॉलेज, तुलसीपुर, वाराणसी के
नवीन भवन का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किया| उन्होंने हवन पूजन, माँ सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण तथा शिलापट्ट का अनावरण किया।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ण मनुष्यत्व की भावना वह है जब दूसरे लोग बोले कि इनका जीवन श्रेष्ठ था| उन्होंने आगे कहा कि सफलता स्वयं के लिए है, सार्थकता दूसरों के मन पर विजय प्राप्त करती है| विद्यार्थी का जीवन भी सार्थक होना चाहिए| उन्होंने विद्यालय के संस्थापक पं0 काशी नाथ पाण्डेय को महामना पं0 मदन मोहन मालवीय के पदचिन्हों पर चलने वाला सादा जीवन उच्च विचार व्यक्तित्व के साथ जीने वाला और समाज के लिए जीने-मरने वाला महापुरूष बताया। आशा व्यक्त किया कि झाँसी की रानी के जन्मस्थान काशी में निर्मित यह भवन हजारो-हजार बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य का केन्द्र बनेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक कल्याण न्यास के अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाऊराव देवरस और काशीनाथ जी के आदर्शों को ध्यान में रखेंगे तो लक्ष्य आसान हो जाएगा|
उद्घाटन कार्यक्रम के प्रारंभ
में लोक कल्याण न्यास के मंत्री श्री रामसुचित पाण्डेय जी ने सभी आगन्तुकों का
स्वागत किया और अथितियों का परिचय कराने के साथ-साथ आर्किटेक्ट श्री अतुल कुमार
राय और निर्माण कार्य में जुड़े सभी पक्षो और श्रमिकों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण के
लिए आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि श्री आर0के0 चौधरी ने
विद्यालय के संस्कारपूर्ण शिक्षण व्यवस्था और वातावरण की सराहना करते हुए विद्यालय
को यथासम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते
हुए लोक कल्याण
न्यास के अध्यक्ष प्रो0 डी0 पी0 सिंह ने कहा कि निवेदिता विद्यालय वाराणसी के गिने-चुने विद्यालयों में है, जहाँ यू0 पी0 बोर्ड
की हाईस्कूल एवं इण्टर के हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों
माध्यम उपलब्ध है और यू0पी0 बोर्ड
ने अब सी0बी0एस0ई0 बोर्ड जैसा ही कोर्स स्वीकार कर लिया है| अतः निम्न व मध्यम आय वर्ग के
परिवार की बालिकाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षा के केन्द्र के रूप में यह
विद्यालय स्थान बना चुका है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं
ने गणेश वन्दना प्रस्तुत कर किया| इस
दौरान छात्राओं ने राम-दरबार के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
अन्त में डॉ0 देवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने भाऊराव देवरस न्यास से प्रतिवर्ष रू0 20
लाख एवं उद्योगपति आर0 के0 चौधरी ने 10 लाख रू0 के सहयोग की घोषणा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम से किया गया|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यवाह डॉ.वीरेन्द्र
जायसवाल, काशी विभाग
प्रचारक कृष्णचंद्र, प्रदीप कुमार, नितिन कुमार एवं लोककल्याण न्यास के न्यासीगण, प्रबन्ध समिति के सदस्यगण, संयुक्त शिक्षा
निदेशक डॉ0 प्रदीप कुमार जी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक
डॉ0 विनोद कुमार राय जी, समाज
के प्रतिष्ठित वर्ग और छात्राओं ने भाग लिया| धन्यवाद
प्रधानाचार्या श्रीमती आनन्द प्रभा सिंह एवं संचालन प्राचार्या पद्मा पाठक ने किया|
1 comment:
वाह!दिव्य!!
Post a Comment