WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, December 16, 2021

बलिदानी सैनिक की बहन की शादी में सीआरपीएफ जवानों ने निभाया भाई का दायित्व, वीडियो देखें..

 

लखनऊ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विवाह के दौरान सेना के कुछ जवान दुल्हन को स्टेज तक लेकर जा रहे हैं. वीडियो रायबरेली में एक शादी का है. कश्मीर में बलिदान हुए CRPF के जवान की बहन की शादी थी, और इसमें भाई का दायित्व निभाने के लिए बलिदानी सैनिक की बटालियन के जवान पहुंचे थे. इन जवानों ने शादी में भाई का दायित्व निभाया. जिसे देख बलिदानी सैनिक का परिवार काफी भावुक था.

रायबरेली के बलिदानी शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह की 13 दिसंबर, 2021 को अपने गृह निवास में शादी हुई. समारोह में शामिल लोगों के लिए वह पल भावुक करने वाला था, जब शादी में अचानक पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने न केवल रस्मों में हिस्सा लिया, बल्कि एक भाई की तरह अपनी बहन को आशीर्वाद और उपहार दिया. इसके अलावा फूलों की चादर से सजी चुनरी को पकड़कर बहन को स्टेज तक ले गए और उसे विदा किया.

सीआरपीएफ के जवानों को देखकर सभी की आंखों में खुशी और गम के आंसू थे. इन जवानों ने भाई का दायित्व निभाकर भाई की कमी को पूरा करने का प्रयास किया. भावुक पिता ने कहा कि मेरा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन मुझे सीआरपीएफ के सैनिकों के रूप में नए बेटे मिल गए हैं जो सुख-दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, दक्षिण कश्मीर के आतंकग्रस्त क्षेत्र पुलवामा के लेथपुरा में स्थित 110 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात सिपाही शैलेंद्र प्रताप सिंह आतंकियों से मोर्चा लेते हुए पांच अक्तूबर 2020 को वीर गति को प्राप्त हो गए थे. देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस जवान की बहन की शादी में पहुंचकर सीआरपीएफ के साथियों ने भाई ने दायित्व निभाया.

No comments: