WELCOME

VSK KASHI
63 MADHAV MARKET
LANKA VARANASI
(U.P.)

Total Pageviews

Thursday, February 13, 2020

कौशल प्रदर्शनी एवं रोजगार मेले के पहले दिन 1100 युवाओं को रोजगार ऑफर


वाराणसी :  कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने युवाओं को रोजगार के नए अवसरों से जोड़ने के लिए बुधवार को बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में दो दिवसीय कौशल प्रदर्शनी एवं रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले के पहले दिन करीब चार हजार युवाओं ने पंजीकरण करायाजिसमें 1100 युवाओं को रोजगार के लिए शार्ट लिस्ट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डा. महेंद्र पांडेय रहे।

दीनदयाल हस्तकला संकुल में दो दिवसीय कौशल प्रदर्शनी एवं रोजगार मेले में आज भी कंपनियां लेंगी युवाओं का साक्षात्कार

20 सेक्टर से 95 कंपनियों ने लिया भाग
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डा. महेंद्र पांडेय ने बताया कि रोजगार मेले में 20 सेक्टर से 95 कपंनियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ब्यूटी एंड वेलनेस क्षेत्र में स्किल्स ऑन व्हील्सकौशल मोबाइल वैन लांच की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए अवसर मिलेगा। सरकार की मंशा सबका साथ सबका विकास है। इसके तहत युवाओं को कौशल प्रदान किया जा रहा है। यह मेला मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को दूर करेगा। मेले में रिटेल, सेल्स एसोसिएट्स, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केट एग्जीक्यूटिव, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, एसोसिएट इंजीनियर, मशीन ऑपरेटर आदि पदों के लिए 1100 युवाओं को आफर लेटर मिले। इस मौके पर सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: