जम्मू कश्मीर से धारा 370 और
35ए हटने के बाद से ही वहां बदलावों
का क्रम जारी है. जहां आए दिन आतंक के भय में लोगों का जीना दुश्वार था. वहीं अब
स्थानीय लोगों को रोजगार, व्यापार
और बच्चों को पढ़ने की पूरी आजादी मिल गई है. साथ ही घाटी में एक बड़ा परिवर्तन
हुआ है. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित प्राचीन
शंकराचार्य शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन वर्षों बाद भक्तों की भीड़ देखने को
मिली. बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचकर भगवान महादेव के दर्शन किए.
पूरा मंदिर फूलों और लाइटों से सजाया गया था. मंदिर में भगवान शिव का महाअभिषेक
हुआ.
जम्मू कश्मीर पहुंचे पर्यटकों ने
भी शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के दर्शन किए. आस-पास के इलाक़ों में तैनात
सशस्त्र बलों के जवानों ने भी देवाधिदेव भगवान महादेव के मंदिर में जाकर उनका
आशीर्वाद लिया. मंदिर के मुख्य पुजारी राकेश भान शास्त्री ने बताया कि शिवरात्रि
के दिन सुबह से ही पूजा-पाठ शुरू हो जाता है. इसलिए खास तरह के पूजा का आयोजन किया
गया है. पूजा के बाद महादेव से जम्मू कश्मीर में शांति बहाली के लिए प्रार्थना भी
की गई.
No comments:
Post a Comment